पैरासिटामॉल समेत ये 50 दवाइयों को खाने वाले सावधान! जल्दी से देखें पूरी List


NSQ Medicine List: भारत के लोग बुखार के दौरान सबसे ज्यादा जिस दवा पर विश्वास करते हैं वह है पैरासिटामॉल टैबलेट लेकिन, भारत के ड्रग रेगुलेटर ने पैरासिटामॉल टैबलेट समेत कैल्शियम, एंटी-डायबिटीज पिल्स, विटामिन डी3 सप्लीमेंट्स, और हाई ब्लड प्रेशर दवाओं सहित 53 दवाइयों को क्वालिटी टेस्ट में फेल किया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि,

क्वालिटी टेस्ट में फेल दवाइयों के लिस्ट में कई नामी कंपनियों की दवाएं भी शामिल हैं. 50 से ज्यादा दवाइयों को सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्डस कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने खराब क्वालिटी का पाया है और इसकी CDSCO ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अगस्त महीने अपलोड की थी,

इसमें बताया गया है कि 50 से ज्यादा दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई है, और यह स्टैंडर्ड क्वालिटी के हिसाब से नहीं हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इससे पहले जून में भी ऐसी ही लिस्ट जारी की गई थी, उसमें भी पैरासिटामॉल समेत 52 दवाओं का नाम सामिल था.

यह भी पढ़ें…..

क्वालिटी टेस्ट में फेल होने वाली दवाओं की लिस्ट

हम आपको बताना चाहते हैं कि, हर महीने Quality Checking के लिए रैंडमली विभिन्न राज्यों से दवाओं के सैंपल्स लेकर उनकी जांच की जाती है. विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन सी सॉफ्टजेल, विटामिन सी और डी3 की टैबलेट्स शेल्कल, पैरासिटामॉल की गोलियां आईपी 500 एमजी, एंटीएसिड पैन-डी, डायबिटीज की दवा ग्लिमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन आदि समेत 53 दवाए क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई है.

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इन दवाओं का मैन्युफैक्चर मेसर्स स्कॉट एडिल लिमिटेड, एल्कम हेल्थ साइंस यूनिट-2, मेज लाइफसाइंसेंस, मेसर्स प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियां करती हैं.

हम आपको बता दें कि, सरकारी डेटा में दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग डेट, बैच नंबर, एक्सपायरी डेट, प्रोडक्ट नाम आदि डिटेल्स उपलब्ध हैं. मेसर्स कर्नाटक एंटीबॉयोटिक्स एंड फार्मा द्वारा निर्मित पैरासिटामॉल टैबलेट्स आईपी 500 एमजी को भी गुणवत्ता जांच में मानक जांच रेखा से अलग पाया गया है जो कि स्वस्थ के लिए हानिकारक है.

इसके साथ ही, कोलकाता की एक दवा-परीक्षण प्रयोगशाला के द्वारा एल्केम हेल्थ साइंस की एंटीबायोटिक्स क्लैवम 625 और पैन डी को नकली बताया है. हैदराबाद की हेटेरो के सेपोडेम एक्सपी 50 ड्राई सस्पेंशन की पहचान भी इसी प्रयोगशाला के द्वारा किया गया हैं, जो गंभीर जीवाणु संक्रमण से संक्रमित बच्चों के लिए निर्धारित है इसे दवा के क्वालिटी को भी घटिया बताया गया है.



Source link