पैसे और फिजिकल रिलेशन के छलावे का नया फॉर्मूला, ऐसे बन रहे लोग इसके शिकार : India


Love Bombing : अक्सर लोग अपने जीवन में रोज के दिनचर्या या किसी भी काम के जरिए एक दूसरे से अमूमन मिलते रहते है। और ये एक आम बात है, लेकिन कई बार किसी व्यक्ति की मुलाकात हमें काफी भा जाती है, और हमें वो व्यक्ति पसंद आने लगता है, उनकी बातें अच्छी लगने लगती है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

यहां तक की परिचय के कुछ दिन बाद ही वो हमारा खास कर ध्यान रखने लगते है। खुलकर हमारी तारीफें करने लगते है। और वो हमारे साथ बड़े ही प्यार से पेश आते है। और इन्ही कारणों से हमें उनसे स्नहे हो जाता है यानी प्यार हो जाता है। लेकिन ये आप पर भारी पड़ सकता है क्योंकि

आप Love Bombing के चंगुल में फस रहे है। और इसलिए आज हम अपने इस लेख में पूरे विस्तारपूर्वक Love Bombing के बारे में बताएंगे, साथ ही इससे बचने के बारे में भी आप सभी प्रिय पाठकों को जानकारी देंगे। ताकि आप इन Fraud के चंगुल में न फसे।

अब आप सभी के मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि, What is Love Bombing ? Love Bombing Kya Hota hai ? देखिए Love Bombing दौरान वो हमे अक्सर दिन में कई-कई बार Text Messages, Emails और

Phone calls के माध्यम से संपर्क करते हैं। हमारी तारीफ में चिकनी-चुपड़ी बातें करते हैं और जताते हैं कि आपसे बढ़कर और कोई नहीं है हमारे जीवन मे...इस तरह के व्यवहार को ही ‘Love Bombing’ कहा जाता है।

What is Love Bombing

अगर हम सभी इसे विस्तार से देखें तो Love Bombing शब्द में भले ही Love है, लेकिन मामला ये पूरी तरह Fraud का है। और ये बहुत से लोगों के साथ हुआ भी है। पहले तो रिश्ते की शुरुआत मीठी-मीठी और चिकनी चुपड़ी बातों से होती हैं और शुरुआत में वो सब किया जाता है, जिसका कभी हमने कल्पना ही नहीं की।

उस उस समय हमें ऐसा लगता है कि इससे अच्छा पार्टनर कोई मिल ही नही सकता, और ये हमे अनुभव करवाया जाता है कि आपसे बढ़कर दुनिया में और कोई नहीं है। लेकिन, हमे बाद में मालूम पड़ता है कि, ये तो विपरीत है, सीन पूरा उल्टा है और इतने दिन हमे जाल में फंसाया जा रहा था।

वहीं हम आप सभी को ये बता दें कि, आजकल काफी आम हो गया है। लोग झूठ की बुनियाद पर एक रिश्ता बनाते है, और किसी भी चीज के लिए राजी किया करते है, वैसे आपको बता दें कि ये जो

झूठ के जाल में फंसाने का खेल है, उसे ही Love Bombing कहा जाता है। Love Bombing में पहले लोगों को फंसाया जाता है और बाद में वादों और दावों की हकीकत कुछ और निकलकर सामने आती है।

ऐसे लोग बनते है Love Bombing के शिखर

वहीं पर हम आप सभी को बता दें कि, Love Bombing अक्सर उन लोगों पर इस्तेमाल किया जाता है जो दूसरे से कुछ प्राप्त करना चाहते या हासिल करना चाहते हो, जैसे में नौकरी, एहसान, या गोपनीय की जानकारी। बात दें कि, Love Bomber शब्द को Peoples Temple Cult के नेता Jim Jones अंतर्गत गढ़ा गया था,

जिन्होंने इसका इस्तेमाल अपने अनुयायियों को Attract करने और बनाए रखने के तरीके का वर्णन करने के लिए विस्तृत किया था। उन्हीने इसके जरिए उन्हें प्रशंसा, भेंट और प्यार के साथ उन्हें यह अहसास कराएगा कि वे एक विशेष समुदाय (Special Community) का हिस्सा थे।

हम आप सभी को बता दें कि “Love Bombing” सत्यापन और अपनेपन की मानवी जरुरतों का फायदा उठाकर काम करती है। यह Love Bomber और लक्ष्य के बीच एक Powerful बंधन बनाता है, जो पूरी तरह से देखा, सुना और सराहना अहसास करता है।

लव बॉम्बिंग के परिणाम क्या हैं? – What are the Consequences of love Bombing?

हम आप सभी को यह बता दें कि, Love Bomber न ही वास्तविक और न ही स्थायी। यह एक गणना यानी हिसाब और भ्रामक टेकनीक है जो Love Bomber के गुप्त उद्देश्यों की सेवा करती है, और अपने लक्ष्यों को पूरा करती है।

साथ ही एक बार में ही Love Bomber को लक्ष्य से वह सब मिल जाता है जो वे चाहते हैं, उसके बाद से वो अपना ध्यान वापस ले सकते हैं, अपमानजनक हो सकते हैं, या किसी अन्य लक्ष्य पर जा सकते हैं। और सबसे मूल बात Love Bomber लक्ष्य के लिए गंभीर मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक परिणाम हो सकते हैं।

भ्रम – Is love Bombing Bad ?

Love Bomber के कारण कई बार हमें अपनी लक्ष्य भावनाओं और वास्तविकता के बारे में भ्रमित महसूस करा देता है। बाद में हमें ये जानकर आश्चर्य होता है कि Love Bombing ने उनके

व्यवहार को इतना बदल कर रख दिया, या उन्होंने इसका कारण बनने के लिए क्या गलत किया। साथ ही इसके इतने अधिक प्रभाव हमपर पड़ते है कि, हम अपने स्वयं के निर्णय और अंतर्ज्ञान पर भी संदेह करने लगते हैं।

कम आत्मसम्मान – Why is Love Bombing Bad

लक्ष्य यानी Love Bomber प्यार और सम्मान के लायक अहसास करा सकता है। वे Love Bombing के तमाम कार्यों के लिए स्वंम को दोषी ठहरा सकते हैं, या यह अहसास कर सकता हैं कि वे खराब व्यवहार के लायक हैं। वे अपनी क्षमताओं और क्षमता में स्वंम के ऊपर विश्वास को भी खो सकते हैं।

चिंता – Love Bomber

अक्सर ही हम Lakshya Love Bomber को खुश करने या उनके गुस्सा से बचने के बारे में सोचते रहते है। वे Love Bomber की स्वीकृति या ध्यान खोने के बारे में भी चिंतित महसूस करते रहते हैं. वो हमारे अंदर तनाव के लक्षण विकसित कर देते हैं, जैसे में अनिद्रा, सिरदर्द या पेट की दिक्कतें आदि।

अवसाद – Love Bombing Result

लक्ष्य Love Bomber के कारण हम अपनी स्थिति और भविष्य के बारे में सोचकर अक्सर उदास महसूस करता है। ये हमारी भावनाओं के साथ खेलता है और हमें निराशाजनक, असहाय महसूस करता है। वे उदासी, अपराध, शर्म या क्रोध की भावनाओं जागरूक करने में अहम भूमिका निभाता है।

आघात – Love Bombings

वहीं हमारे लिए ये जानना अतिआवश्यक है कि, Love Bomber के दुर्व्यवहार या हेरफेर के परिणामस्वरूप लक्ष्य आघात से हम पीड़ित हो जाते है। हमें Love Bomber के बारे में फ्लैशबैक,

बुरे सपने या दखल देने वाले विचार आती रहती हैं। हमें Lost-Traumatic Stress Disorder (PTSD) भी विकसित होने लगता है, जो उनके मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बहुत बुरे तरीके से प्रभावित करता है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link