पोस्ट ऑफिस ने 10वीं पास युवाओं के लिए 30000+ पदों पर निकाली नई भर्ती, यहां से फटाफट करें आवेदन : Naukri


India Post GDS Vacancy 2023 Online Apply : भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) द्वारा ग्रामीण डाक सेवक यानि GDS के 30041 पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बता दें India Post GDS Vacancy 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Online Apply कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का Direct Link इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।)

India Post GDS Vacancy 2023 Ka Full Details

Article Name India Post GDS Vacancy 2023
Organization Name Indian Postal Department
Category Recruitment
Post Name GDS/ BPM/ ABPM
Total Vacancy 30041 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 03 August, 2023
Online Apply Last Date 23 August, 2023
Edit Application Form Dates 24 August, 2023 to 26 August, 2023
Official Website indiapostgdsonline.gov.in

India Post GDS Bharti 2023 Ka Vacancy Details

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, भारतीय डाक विभाग द्वारा India Post GDS Vacancy 2023 Official Notification के तहत 30041 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो इस प्रकार से है-

Circle Name No. Of Vacancy
Andhra Pradesh 1058
Assam 675
Assam 163
Assam 17
Bihar 2300
Delhi 22
Chattisgarh 721
Gujarat 1850
Haryana 215
Himachal Pradesh 418
Jammukashmir 300
Circle Name No. Of Vacancy
Jharkhand 530
Karnataka 1714
Kerala 1508
Madhya Pradesh 1565
Maharashtra 76
Maharashtra 3078
North Eastern 115
North Eastern 16
North Eastern 87
North Eastern 48
North Eastern 68
North Eastern 166
Odisha 1279
Circle Name No. Of Vacancy
Punjab 37
Punjab 02
Punjab 297
Rajasthan 2031
Tamilnadu 2994
Uttar Pradesh 3084
Uttarakhand 519
West Bengal 2014
West Bengal 42
West Bengal 54
West Bengal 17
Telangana 961
Total Posts 30041

India Post GDS Vacancy 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

वेबसाइट पर जारी India Post GDS Vacancy 2023 Official Notification के अनुसार, India Post GDS Bharti 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास रखी गई है।

इसके अलावा अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा का ज्ञान एवं कंप्यूटर (Computer) और साइकिल चलाने का ज्ञान (Knowledge Of Cycling) भी होना चाहिए।

India Post GDS Vacancy 2023 Ke Liye Age Limit

बता दें भारतीय डाक विभाग में India Post GDS Vacancy 2023 के लिए Minimum आयु 18 वर्ष और Maximum आयु 40 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 23 August, 2023 को आधार

मानकर की जाएगी। बताते चलें की इसके अलावा OBC, EWS, SC, ST और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age Limit As Per Govt Rules) में छूट दी गई है।

India Post GDS Vacancy 2023 Ka Selection Process

बता दें भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) में India Post GDS Vacancy 2023 के लिए कोई भी लिखित परीक्षा यानि Written Exam आयोजित नहीं की जाएगी। वहीं अभ्यर्थियों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्तअंकों

की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को Document Verification और मेडिकल (Medical Exam) के लिए बुलाया जाएगा।

India Post GDS Vacancy 2023 Ki Salary

आपको बता दें की India Post GDS Bharti 2023 में ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के लिए Salary ₹12000 से 29380 रुपए और असिस्टेंट पोस्ट मास्टर (APM) के लिए 10,000 रुपए से 24470 रुपए तक रखा गया है।

India Post GDS Vacancy 2023 Ke Liye Application Fees

बता दें भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) में India Post GDS Bharti 2023 में General, OBC और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क (Online Application Fees) 100 रुपए रखा गया है। जबकि SC, ST, PWD और

महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क (Application Fees Free) रखा गया है। बताते चलें अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान Online माध्यम से कर सकते हैं।

India Post GDS Vacancy 2023 Ke Liye Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

● पैन कार्ड (PAN Card)

पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Email ID

India Post GDS Vacancy 2023 Ke Liye Apply Process?

● सबसे पहले India Post GDS की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। (डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

● इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।

● फिर आपको India Post GDS Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।

● इसके बाद India Post GDS Recruitment 2023 के नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।

● फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online) पर क्लिक करना है।

● इसके बाद अभ्यर्थी को Application Form में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।

● फिर अपने आवश्यक Documents, Photo एवं Signature अपलोड करने हैं।

Online Application Form पूरा भरने के बाद इसे फाइनल Submit कर देना है।

अंत में आपको Online Application Form का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link