प्रत्येक महीने ₹500 स्कॉलरशिप और ₹50,000 जीतने का सुनहरा मौका : Scholarship


Dak Vibhag Scholarship : अगर आप सभी झारखंड में निवास करने वाले छात्र है, जो वर्ग 6th से 9th में पढ़ते है, तो अब वैसे छात्रों को Dak Vibhag के द्वारा प्रत्येक माह ₹ 500 की Scholarship मिलने वाली है. तथा अगर आप सभी 18 वर्ष से ज्यादा के युवा है, तो वैसे युवा लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर पूरे ₹50,000 की पुरस्कार राशि को जीत कर अपने नाम कर सकते है. इसीलिए हम आप सभी को इस लेख में Dak Vibhag Scholarship से संबंधित पूरी जानकारी देंगे.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

अब हम आप सभी को जानकारी देना चाहते है कि, आप सभी युवा एवं छात्र जो Dak Vibhag लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक है. तो उन्हें 31 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन कर लेना होगा. अन्यथा वे Dak Vibhag प्रतियोगिता में भाग लेने से वंचित रह जाएंगे.

Dak Vibhag Scholarship : Overview

Name of State Jharkhand
Name of the Article Dak Vibhag Scholarship
Type of Article Scholarship
Detailed Information Please Read The Article Completely.

Dak Vibhag Scholarship?

अब हम अपने इस लेख में आप सभी झारखंड निवासी छात्र जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्ति हेतु Scholarship प्राप्त करने के लिए इच्छुक है, तो अब हम आप सभी को विस्तारपूर्वक Dak Vibhag Scholarship को लेकर की गई बंदोबस्त की जानकारी अपने इस लेख के माध्यम से देना चाहते है, जो निम्न प्रकार से हैं –

सबसे पहले जाने कि, Dak Vibhag Scholarship क्या है?

  • आसान भाषा में जानकारी दे, तो Dak Vibhag Scholarship, वह Scholarship होती है, जो Dak Vibhag द्वारा आय़ोजित की जाती है. जिसके अंतर्गत Dak Vibhag द्वारा चयनित छात्रों को उनकी गुणवत्तापू्र्ण शिक्षा के लिए Scholarship प्रदान की जाती है. जिससे उनका लगातार शैक्षणिक विकास निश्चित हो सकें.

Dak Vibhag Scholarship की योजना क्या है और कितने रुपयोें की स्कॉलरशिप मिलेगी?

  • उसके बाद अब हम आप सभी को जानकारी दे कि, झारखंड सरकार द्वारा Dak Vibhag Scholarship के अंतर्गत Deen Dayal Sparsh Yojana का संचालन किया जाता है,
  • Deen Dayal Sparsh Yojana के अंतर्गत चयनित सभी छात्र – छात्राओं को पूरे 1 वर्ष तक Scholarship दी जाती है, तथा
  • Scholarship के रूप में आप सभी को प्रत्येक माह में पूरे ₹500 Scholarship प्रदान की जाती है.

यह भी पढ़े : Lok Sabha Secretariat Recruitment 2023

₹50,000 रुपय कैसे जीता जा सकता है?

  • Scholarship के साथ आप सभी छात्र – छात्राओं को आसानी से हर माह ₹500 की Scholarship के साथ पूरे ₹50,000 की पुरस्कार जीत सकते है. क्योंकि ढ़ाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत आप सभी सरलतापूर्वक Dak Vibhag के पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर पूरे ₹50,000 की पुरस्कार राशि जीत सकते है.

ढ़ाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता मे कौन हिस्सा ले सकता है?

  • अब हम आप सभी को जानकारी देना चाहते है कि, ढ़ाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की दो श्रेणियां बनाई गई है,
  • प्रथम श्रेणी में 18 वर्ष से कम , तथा दूसरे शब्दो में कक्षा 6th से 9th के छात्र भाग ले सकते है, तथा
  • दूसरी ओर दूसरी श्रेणी में 18 वर्ष से ज्यादा के युवा इस प्रतियोगिता में भाग लेकर पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते है.

यह भी पढ़े : 5 Ways To Master Confidence

ढ़ाई आखऱ पत्र लेखन प्रतियोगिता में कैसे आवेदन करें

  • आप सभी छात्रों एवं युवा जो ढ़ाई आखऱ पत्र लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतु इच्छुक है. वे GPO फिलाटेली ब्यूरो कार्यालय, रांची में सम्पर्क कर सकते है. तथा
  • आप सभी युवा एवं छात्र ढ़ाई आखऱ पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 31 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन कर सकते है, तथा Dak Vibhag का लाभ उठा सकते है इत्यादि.

अन्त में, इस प्रकार हम आप सभी को विस्तारपूर्वक पूरे Scholarship की Update प्रदान किए. जिससे आप सभी Dak Vibhag Scholarship एवं ढ़ाई आखऱ पत्र लेखन प्रतियोगिता में बड़े पैमाने पर भाग ले सकें, एवं Dak Vibhag Scholarship का लाभ उठा सकें.

सारांश

झारखंड के छात्रों के साथ सभी युवाओं को हम अपने इस लेख में विस्तारपूर्वक से ना सिर्फ Dak Vibhag Scholarship से संबंधित जानकारी दिए, अन्यथा आप सभी को ढ़़ाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी भी दिए, जिससे आप सभी छात्र एवं युवा ढ़़ाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर Scholarship एवं नकद पुरस्कार राशि जीत सकें एवं Dak Vibhag Scholarship का लाभ हासिल कर सकें तथा

हम अपने इस लेख के द्वारा जो जानकारी आप सभी के बीच प्रस्तुत किए हैं, आशा है कि, आप सभी को हमारा यह लेख काफी पंसद आया होगा. जिसके लिए आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों को Share करेंगे एवं Like, Comment करेंगे.



Source link