Salaar First Review: आप सभी तो जानते ही हैं कि सुपरस्टार प्रभास एक बेहतरीन अभिनेता हैं और कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। पर उन्हें सबसे बड़ी सफलता बाहुबली से मिलीं थीं। बाहुबली में उनके किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। प्रभास एक बार फिर अपनी फिल्म ‘सालार’ लेकर आए हैं।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
प्रभास की नई मूवी सालार 22 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज हो चुका है। और फैंस के बीच Salaar का काफी क्रेज है इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में प्रभास के फैंस की भारी भीड़ नजर आ रही है। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार पार्ट 1: सीजफायर का पहला शो देर रात 1 बजे शुरू हुआ था और सोशल मीडिया पर दर्शक अब ‘सालार’ का रिव्यू (Salaar First Review) भी शेयर कर रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला वी ने भी प्रभास, प्रशांत और फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन की काफी तारीफ की है साथ ही फिल्म का रिव्यू (Salaar First Review) भी शेयर किया है। आज के अपने इस लेख में हम आप सभी को बताएंगे कि कैसी है ‘सालार’?
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Biography in Hind
प्रभास की सालार का पहला रिव्यू आउट
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, ‘सालार’ को साढ़े तीन स्टार रेटिंग देते हुए, मनोबाला ने लिखा, “एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्शन फिल्म के इस अथक रोलरकोस्टर में देवा के रूप में प्रभास एक्सीलेंट हैं। प्रशांतनील टिपिकल एक्शन स्टाइल की बाउंड्रीज को पार करते हैं, लड़ाई और उतार-चढ़ाव का मिश्रण प्रस्तुत करते हैं। हैट्रिक ब्लॉकबस्टर हासिल करने के बाद, निर्देशक सालार सीज फायर के साथ अपनी सफलता का सिलसिला जारी रखने में कामयाब रहे हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “ पृथ्वीराज वर्धराज मन्नार की भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते हैं जबकि जगपति बाबू उनके पिता की भूमिका में शाइन करते हैं। हालांकि यह फ्लिटिंग एंटरटेनमेंट की तलाश कर रहे एक्शन उत्साही लोगों को खुश करेगा, लेकिन बीजीएम को यकीनन और ज्यादा सुधार की जरूरत है. शौर्यांग पर्व का इंतजार शुरू।”
सालार को प्रभास की बेस्ट फिल्म बता रहे यूजर्स
हम आप सभी को बता दे कि, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी तरह का रिव्यू शेयर किया है। एक यूजर ने सालार को फाइव स्टार रेटिंग दी और सालार को प्रभास की बेस्ट फिल्मों में से एक बताया। यूजर ने लिखा, “सलार प्रभास की पूरी फिल्मोग्राफी में सबसे अच्छी फिल्म है। प्रशांतनील ने एक बार फिर सही निशाना लगाया है। क्लाइमेक्स एंटरटेनिंग है। पृथ्वीराज डिलाइट है। YashBOSS कैमियो सरप्राइज़ पैकेज है। ये क्लाइमेक्स है जो इसे स्पेशल बनाता है।’
सालार का डंकी से हुआ है क्लैश
हम आप सभी को बता दे कि, होम्बले फिल्म्स की सालार: पार्ट 1: सीजफायर में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया है। सालार को ए सर्टिफिकेट मिला है और इसका रन टाइम 2 घंटे 55 मिनट है।