प्रसार भारती ने वीडियोग्राफर पद के लिए निकाली वेकेंसी, 30 हजार तक मिलेगा वेतन


Prasar Bharati Vacancy 2024 : प्रसार भारती (Prasar Bharati) ने वीडियोग्राफर (Videographer) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आपको बता दें की प्रसार भारती के द्वारा वीडियोग्राफर के 06 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 13 जून से 27 जून 2024 तक प्रसार भारती (Prasar Bharati) की ऑफिशियल वेबसाइट या इसी पोस्ट में नीचें दिए गए डाइरेक्ट लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन (Prasar Bharati Online Apply) कर सकते हैं।

Prasar Bharati Recruitment 2024

Recruitment Organization Prasar Bharati (India’s Public Service Broadcaster), Prasar Bharati Secretariat
Article Name Prasar Bharati Recruitment 2024
Category Latest Govt. Jobs
Post Videographer Posts
Total Vacancy 06 Posts
Mode Of Apply Online
Apply Start Date 13/06/2024
Last Date to Apply 27/06/2024
Salary Rs.30,000/- Per Month
Official Website prasarbharati.gov.in

यह भी पढ़ें : RINL Vizag Steel Recruitment 2024

Prasar Bharati Vacancy Details

Post Vacancy
Videographer 06
Total 06

Prasar Bharati Eligibility Criteria

Post Educational Qualification
Videographer Degree/ Diploma in TV Production / Mass Communication / Journalism / Videography
Desirable – 
01 year experience in relevant field

Prasar Bharati Selection Process

  • शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting),
  • परीक्षण (Testing),
  • साक्षात्कार (Interview),
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification),
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination),

Prasar Bharati Application Fees

Category Fees
General/ OBC / EWS  Candidate ₹ 0/-
SC/ ST/ PwBD/ Ex-Servicemen/  candidates ₹ 0/-
Mode Of Payment Online

Prasar Bharati Required Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र (Educational Certificates)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (Work Experience Certificates)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (PWD certificate)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Email ID)
  • भर्ती अधिसूचना/विज्ञापन में मांगे गये सभी सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

ये भी पढ़ें : BPSC TRE 4.0 Vacancy 2024 Notification

Prasar Bharati Apply Online Process

  • प्रसार भारती भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
Screenshot 2024 06 18 16 00 40 4
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है। फिर आपको प्रसार भारती भर्ती 2024 (Prasar Bharati Recruitment 2024) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद प्रसार भारती भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (Prasar Bharati Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है। फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
Screenshot 2024 06 18 16 03 35 0
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है। फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर (Photo & Signature) अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना है। आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।



Source link