प्रो. दिनेश चंद्र राय बने बिहार यूनिवर्सिटी के नए कुलपति, दस महीने से खाली पड़ा था पद : BRABU


BRABU New VC Prof Dinesh Chandra Rai: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के प्रो. दिनेश चंद्र राय को बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के नए कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है. लंबे इंतजार के बाद बिहार यूनिवर्सिटी को अपना नया कुलपति मिल गया है. ज्वॉइनिंग की तारीख से तीन साल बाद तक प्रोफेसर राय कार्यभार संभालेंगे. ऐसी आशा है कि वे जल्द से पद ग्रहण कर लेंगे. इस संबंध में राजभवन, पटना ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय को पत्र भेजा है.

बीआरएबीयू को मिला स्थायी कुलपति

बिहार यूनिवर्सिटी में 10 महीने के बाद स्थायी कुलपति की नियुक्ति हुई है। पूर्व वीसी हनुमान प्रसाद पांडेय का कार्यकाल मार्च 2023 में खत्म हो गया था। इसके बाद वीकेएसयू आरा के वीसी प्रो शैलेंद्र चतुर्वेदी को बिहार विवि का प्रभारी वीसी बनाया गया था। नये कुलपति आने से पहले विवि का सत्र लगभग पटरी पर आ गया है, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती रिजल्ट पेंडिंग में सुधार करना होगा।

समस्या समाधान करना पहली प्राथमिकता

प्रो. राय ने बताया कि बिहार विवि में जो भी समस्या है उसका समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। प्रो. राय बीएचयू के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। उनको हाल में इंडियन डेयरी एसोसिएशन का फेलो अवार्ड भी माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार के हाथों मिला है। प्रो. राय देशी नस्ल की गायों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर न सिर्फ शोधरत हैं, बल्कि लंबे समय से जनमानस में इसके प्रति चेतना जागृति की एक व्यापक मुहिम चला रहे हैं

[ruby_related heading=”यह भी पढ़े” total=”2″ layout=”6″ where=”all”]



Source link