Weather Forecast : भारत के अधिकतर इलाकों में बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो रहा है. गुजरात में तो लगातार हो मानसूनी बारिश से बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जिससे कई घरों में पानी भर गया है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.
गुजरात के अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी भारी बारिश ने दौड़ती-भागती जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है. सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. वाहनों की जगह बोट का सहारा लेना पड़ रहा है. कुछ शहरों में नाले बंद होने से घरों में पानी घुस गया है. इतना ही तेलंगाना में तो कुछ जगह स्कूलों की भी छुट्टी कर गई है.
दिल्ली और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में सुबह से बादलों की आवाजाही देखने को मिल रही है. उत्तराखंड में कई स्थानों पर सुबह-सुबह बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.
राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है.
दिल्ली एनसीआर से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. यूपी के कुछ जिलों में आज से बारिश की गतिविधियां बढ़ने के आसार जताए गए हैं. 4, 5 और 6 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में जगह-जगह बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. ओडिशा के मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. 5 सितंबर को कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार,कई राज्यों में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वी राजस्थान, पूर्वी गुजरात, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय कर्नाटक और केरल में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी झमाझम बारिश का दौर जारी रह सकता है.
आगामी 24 घंटे में सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भयंकर बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावातमिलनाडु के कई इलाकों में लक्षद्वीप, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.