फिर से बेपटरी हुआ बीआरएबीयू की परीक्षा सत्र, इन परीक्षाओं पर लटकी तलवार


BRABU Exam Session : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक से लेकर पीजी तक का सत्र फिर बेपटरी हो गया है।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले लाखों छात्रों की परीक्षाएं अटक गई हैं। बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग परीक्षा लेना ही भूल गया है।

परीक्षा विभाग ने अबतक नहीं जारी की फॉर्म भरने को लेकर कोई नोटिस

अभी स्नातक थर्ड सेमेस्टर और फर्स्ट सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म भरा जाना था, लेकिन परीक्षा विभाग ने अबतक इस बारे में कोई नोटिस नहीं जारी की है.

परीक्षा विभाग ने स्नातक सत्र 2023-27 के थर्ड सेमेस्टर और सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं की है।

आपके जानकारी के लिए बताते चलें की पिछले साल स्नातक की इंटरल परीक्षा 11 से 16 सितंबर के बीच हुआ था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी किसी कॉलेज में इंटरनल परीक्षा नहीं हुई।

वहीं कॉलेजों ने बताया है कि परीक्षा विभाग से इंटरनल परीक्षा लेने के लिए कोई नोटिस नहीं जारी किया गया हैं। इसलिए परीक्षा नहीं ली गई। इंटरनल परीक्षा कब आयोजित की जाएगी. ये भी जानकारी छात्रों को पता नहीं है।

नवंबर में होनी है स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा

राजभवन की ओर से जारी एकेडिक कैलेंडर के अनुसार, BRABU UG 1st Semester Exam 2024-28 नवंबर में होनी है। इसके के अलावा पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2022-24 का परीक्षा फॉर्म भराने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है।

इसका कारण है कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी तक पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2022-24 का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।

आपके जानकारी के लिए बता दें की परीक्षा कैलेंडर के अनुसार BRABU Part 3 Result 2021-24 इसी महीने के 30 अक्टूबर को जारी करना है। पार्ट थ्री में लगभग पांच लाख कॉपियों की जांच होनी है।

मिली जानकारी के अनुसार, स्नातक पार्ट 3 परीक्षा की कॉपी जांच भी अभी तक शुरू नहीं हुई है। कॉपी जांच शुरू नहीं होने से पीजी सत्र 2024-26 में इस साल एडमिशन होना मुश्किल लग रहा है।

Read Also…

कुलपति ने गुरुवार को परीक्षा विभाग के साथ की बैठक

बीआरएबीयू के मीडिया सेल के प्रभारी व प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय ने बताया कि लंबित परीक्षा को लेकर कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने गुरुवार को परीक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के साथ बैठक की।

उन्होंने सभी निर्देश दिया गया है कि परीक्षा समय पर आयोजित करें। वहीं स्नातक पार्ट 3 परीक्षा की कॉपी जांच में रिटायर शिक्षकों से करवाया जाएगा।



Source link