फिर 157 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी गैस स‍िलेंडर, यहां देखें नई रेट लिस्ट : Business


LPG Cylinder Price : हर माह Domestic gas Cylinder और Commercial Gas Cylinder के दामों में बदलाव किया जाता है। वहीं अब की आम आदमी को राहत पहुँचाते हुए Commercial Gas Cylinder की कीमतों में कटौती की है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को जानकारी दें कि, Oil and Gas Distribution Companies ने 1 September 2023 को Commercial Gas Cylinder के दाम में भारी कटौती कर दी है। और इसलिए आज हम अपने इस लेख में Commercial Gas Cylinder के Latest Rate के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।

वहीं आप सभी को बता दें कि, Delhi Mumbai, Chennai जैसे बड़े शहरों में इसके दाम 150 रुपये से अधिक कम हुए हैंDelhi शहर में कुल ₹157 रुपये प्रति सिलेंडर दाम कम हुए हैं। बीते वर्ष 2 माह की बात की जाए तो 250 रुपये से ज्यादा Commercial Gas Cylinder के दाम कम हो चुके हैं।

LPG Cylinder Price को समर्पित अपने इस लेख में बता दें कि, इस कटौती के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली (National Capital of the Country New Delhi) में LPG Commercial Gas Cylinder की Rate

कुल ₹1522.50 रुपये हो गई है। वहीं बीते माह बढ़ोतरी के साथ 4 July को ₹1780 रुपये Commercial Gas Cylinder के दाम पहुंच गए थे। Delhi में ₹157 रुपये Commercial Gas Cylinder के दाम कम हुए हैं।

स‍ितंबर से नए रेट लागू – Gas Cylinder Price

हम आप सभी प्रिय पाठकों को यह जानकारी दें कि, September माह के पहले तारिख को ही Gas Cylinder Price में बदलाव किया गया है। और इस बदलाव से आम आदमी को बड़ी राहत पहुँची है। क्योंकि 19 किलो वाले Commercial LPG Gas Cylinder के ल‍िए August में कीमत ₹1680 रुपये के मुकाबले अब मात्र ₹1522.50 रुपये चुकाने होंगे।

वहीं इससे पूर्व 30 September से ही सरकार ने Domestic LPG Cylinder भी ₹200 रुपये का भारी छूट दिया है। इस कटौती के पश्चात 14.2kg वाले Domestic Gas Cylinder की कीमत Delhi में ₹1103 रुपये से घटकर

₹903 रुपये रह गई। आप सभी को जानकारी दें कि, Rate में की गई कमी का सबसे अधिक मुनाफा उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थ‍ियों (Beneficiaries of Ujjwala Scheme) को म‍िलेगा

703 रुपये में पड़ेगा स‍िलेंडर

हम सभी को ये मालूम है कि, Government की ओर से ₹200 की पहले ही Subsidiary Provide की जाती है है यहाँ तक कि,पूरे 10 करोड़ लाभार्थ‍ियों को सरकार की तरफ से ₹200 रुपये की सब्‍स‍िडी दी जा रही थी। इसके पश्चात म‍िलने वाला मुनाफा को

बढ़कर ₹400 रुपये Cylinder का हो गया है। यानी Gas Cylinder New Price नए बदलाव के पश्चात Cylinder के ल‍िए अब मात्र ₹903 रुपये का भुगतान करने होंगे, और उन्‍हें इस पर 200 रुपये की Subsidiary भी म‍िलेगी, ज‍िससे Cylinder की कीमत मात्र ₹703 रुपये होगा।

1 स‍ितंबर से नई दर लागू – Gas Cylinder Price Today

हम आप सभी को यह बता दें कि, Commercial Gas Cylinder की नये Price को 1 September से लागू कर द‍िया गया है। बता दें कि, Commercial Gas Cylinder से Delhi में ₹1680 रुपये से घटकर मात्र ₹1522.50 रुपये का हो गया है।

इसी तरह कोलकाता में ₹1802.50 रुपये की जगह पर मात्र ₹1636 रुपये चुकाने होंगे। वहीं यदि हम मुंबई की बात करे तो यहां पहले स‍िलेंडर ₹ 1640.50 रुपये का म‍िलता था, लेक‍िन अब इसके ल‍िए ₹1482 रुपये का भुगतान करना है। Chennai में Rate ₹1852.50 रुपये से घटकर मात्र ₹1695 रुपये रह गई है।

1 September से मेट्रो स‍िटी में Gas Cylinder Rate

Delhi – Rs 1522.50
Kolkata – Rs 1636
Mumbai- Rs 1482
Chennai- Rs 1695

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link