फेस वॉश नहीं है तो रसोई की इन 5 चीजों का करें इस्तेमाल, चांदी जैसी बढ़ेगी चमक : Life Style


Skin Care: अपने चेहरे को साफ करने के लिए अधिकांश लोग Face Wash का इस्तेमाल ही किया करते है। फर, कई बार Face Wash खत्म हो जाता है या ऐसे लोग हैं जो फेस वॉश (Face Wash) नहीं खरीदते हैं और आज भी आम साबुन से ही चेहरा साफ करते हैं। उन्हें हम बताना चाहते हैं कि,

आप चेहरा धोने के लिए घर की कुछ चीजों का इस्तेमाल Face Wash की तरह कर सकते है। ये सभी घरेलू चीजें चेहरे को बेहतर तरह से क्लेंज कर सकती हैं. इनसे Dead Skin Cells हटती हैं, त्वचा से गंदगी हटती (Remover Dirt From Skin) है और चेहरे की छोटी-मोटी अशुद्धियां भी निकल जाती हैं। आज हम आप सभी को अपने इस लेख की सहायता से बताएंगे कि कौन-कौनसी हैं ये चीजें हैं

फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करने वाली चीजें

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

दूध

आप सभी को बता दे कि, कच्चे दूध को Clanger की तरह इस्तेमाल किया जाता है। यह एक असरदार घरेलू नुस्खा भी है। आप डायरेक्ट दूध को चेहरे पर लगा सकते हैं या इसे कटोरी में निकालकर रूई की सहायता से चेहरे पर मल सकते हैं 2 से 3 मिनट तक चेहरे पर कच्चा दूध (Raw Milk) मलने से चेहरे के मैल और Dead Skin Cells निकल जाएगी। इसके बाद पानी से चेहरा साफ कर लें ऐसा करने से आपकी Skin निखर जाएगी।

शहद (Honey)

क्या आप जानते हैं? की चेहरे को साफ करने के लिए शहद (Honey) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। Honey हमारे Skin को चमक प्रदान करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप चेहरे को पानी से हल्का गीला करें। इसके बाद एक चम्मच शहद को अपने चेहरे पर लगाएं, और हल्के हाथ से मलें फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके Skin पर ताजगी नजर आएगी।

दही (Curd)

दही भी दूध की ही तरह हमारे Skin को Klang करता है। दही के इस्तेमाल चेहरे पर नमी के लिए किया सकता है। यह चेहरे को हल्का Exfoliate भी करता है इसीलिए रोजाना दही का इस्तेमाल ना करें बल्कि हफ्ते में एक से दो बार ही चेहरे को दही से साफ करें।

खीरा (Cucumber)

हम आप सभी को बता दे कि, पेट के साथ ही त्वचा को भी ताजगी देता है खीरा। खीरे के रस (Cucumber Juice) से भी आप अपने चेहरे को धो सकते है। यह समझना जरूरी है कि चेहरा धोने का मतलब उसपर झाग बनाना ही नहीं है बल्कि चेहरे की गंदगी दूर करना होता है। ऐसे में खीरे का रस कारगर साबित होता है।

बेसन (Gram Flour)

बेसन को चेहरे पर आमतौर पर Face Pack की तरह इस्तेमाल किया जाता है। पर, एक जमाना में बेसन को नहाने और चेहरा धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। बेसन में हल्दी मिलाएं और पानी के साथ पेस्ट बना कर इसे चेहरे पर मलें और फिर चेहरा धो लें। त्वचा की चमक देखते ही बनती है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link