फ्री नीट, जेईई कोचिंग! 17 सितंबर को होगी परीक्षा : Career


Free NEET JEE Main Coaching : अगर आप Engineering एवं Medical की तैयारी करना चाहते हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा हम आप सभी को बता दे कि, Engineering एवं Medical प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Bihar Board की ओर से शुरू किए जाने वाले कोचिंग में नामांकन के लिए 17 September को परीक्षा ली जाएगी. आप सभी को बता दे पहले यह परीक्षा 10 September को आयोजित होने वाली थी. आपके बता दे परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 12 September को जारी किया जाएगा.

जिसे आप संबंधित अभ्यर्थी बोर्ड की Website coaching.biharboardonline.com से आसानी से Download कर सकते हैं. हम आप सभी को बता देना चाहते है कि, 10 परीक्षा 2023 में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को Bihar Board Coaching में

Admissions का मौका दिया गया है. Bihar Board पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और गया में Free Coaching देगा हम आप सभी को बता दे की, छात्रों के लिए यह गैर आवासीय कोचिंग होगा.

हम आप सभी को बता दे कि, चयनित छात्रों को कोचिंग के साथ ही Free में रहने और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. इसके अलावा Bihar Board निशुल्क कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को Spoken English की Class करायेगा. Engineering और Medical प्रवेश परीक्षाओं की अच्छी Coaching के लिए

Bihar Board इन दिनों Physics, Chemistry, Maths और Biology के विशेषज्ञों की भर्ती करने में लगी है. अनुभव पेशेवरों को आकर्षक Salary Package देकर Bihar Board की कोचिंग से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है कि ताकि Students का इसका लाभ मिल सके.

Free Coaching Scheme में तरह विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं Interview के माध्यम से होगा. 10वीं पास जिन Students को गणित में कम से कम 75 फीसदी, विज्ञान में 75 फीसदी और दोनों को मिलाकर 200 अंकों में से कम से कम 160 अंक होने चाहिए, ऐसे विद्यार्थि ही इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.

हम आप सभी को बता दे कि, चयनित विद्यार्थियों ने अब तक जिस स्कूल में इंटर में नामांकन कराया है, वहां से इनके TC की व्यवस्था Bihar Board द्वारा की जाएगी तथा TC के बाद इन विद्यार्थियों का Enrollment Notification में दिए गए स्कूलों में Inter Science Stream की कक्षा Free में कराया जाएगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link