फ्री में लगवाएं Jio WiFi, अनलिमिटेड इंटरनेट टीवी…. : Technology


Jio Unlimited Data Plan : रिलायंस जियो भारत का सबसे बड़ा दूरसंचार ऑपरेटर कंपनी है और JioFibre के माध्यम से अपनी फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा चलाता है. Jiofiber लगभग पूरे भारत में मौजूद है और कुछ किफायती High-Speed Broadband Plan पेश करता है.

आप अगर ऐसे प्लान की तलाश में हैं जो कम कीमत में अनलिमिटेड इंटरनेट, 13 ओटीटी ऐप्स और मुफ्त कॉल की सुविधा दे तो Jio यह प्लान आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, Jio Postpaid Fiber Plan के साथ, उपयोगकर्ताओं को कई ओटीटी लाभ और एक सेट टॉप बॉक्स (एसटीबी) मिलता है जो बिना किसी अतिरिक्त लागत के 550 टीवी चैनल प्रदान करता है.

Jio Unlimited Data Plan: रिलायंस जियो के 599 रुपये वाले फाइबर पोस्टपेड प्लान के फायदे

जियोफाइबर के 599 रुपये के प्लान में 30 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड (अपलोड और डाउनलोड) और लाइव टीवी चैनलों के साथ 13 ओटीटी ऐप्स मिलते हैं. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा भी मिलता है, प्लान में 3.3TB तक High-Speed Data के साथ

यह भी पढ़ें: Free में लखपति बनने का मौका, Near दे रहा माईन कर पैसा बनाने का शानदार मौका, जाने प्रक्रिया…!!

ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस का लाभ उठाने की सुविधा देता है. इस प्लान के साथ यूजर्स 550+ से ज्यादा चैनल्स पर लाइव टीवी भी देख सकते हैं.

इसके अलावा प्लान में Sony+Hotstar, SonyLIV, Zee5, JioCinema, Hoicoi, SunNXT, Discovery+, ALTBalji, ErosNow, LionsgatePlay, Shemaroomi, Docube और Epiccon का मुफ्त सब्सक्रिप्शन का लाभ भी मिलता है.

हम आप सभी को बता दे कि, जियो के ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) शामिल नहीं है. सब्सक्राइबर्स को 18 फीसदी टैक्स अलग से देना होगा.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio : जियो का नया प्लान ! मात्र 5 रुपए में मिलेगा डेलीअनलिमिटेड कॉल



Source link