फ्री सुविधाओं के साथ सावन में करें इन 7 ज्योतिर्लिंग का दर्शन! जल्दी से करें बुकिंग : Railway


IRCTC Tour Packages : आप सभी तो जानते ही हैं कि, सावन का पावन महीना चल रहा है और सावन का महीना महादेव के भक्तों के लिए काफी खास होता है। सावन के पावन महीने में भक्त कावड़ लेकर श्रद्धा से जल चढ़ाने के लिए महादेव के धाम पहुंच रहे हैं। सावन ही नहीं भक्त नवरात्रि जैसे कई पावन पर्व में भी तीर्थ स्थलों पर जाने के लिए ट्रेन की Ticket Booking करते है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

और अगर आप देश विदेश घूमने के शौकीन हैं। तो आपको IRCTC की ओर से Tour Package के रूप में घूमने का मौका मिल रहा है. आपके लिए यह एक शानदार मौका है जहां आप कम कीमत में आसानी से सभी सुविधाओं के साथ यात्रा कर सकते हैं। यह यात्रा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए शुरू की जा रही है.

15 दिन में शुरू होगी यात्रा

यात्रा की शुरुआत 15 दिन बाद की जाएगी. ऐसे में आप सभी के पास अभी काफी वक्त है. आप सभी आसानी से इस यात्रा के लिए पूरी Planning कर सकते हैं। और इस यात्रा का आनंद उठा सकते हैं.

आप सभी को बता दें कि, इस Tour Package की समय अवधि 10 दिनों की होगी. इस यात्रा में आप सभी को भारत के अलग-अलग राज्यों में स्थित 07 ज्योर्तिलिंग दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। जो श्रद्धालुओं के लिए काफी खुशी की बात होगी।

10 दिनों में 07 ज्योर्तिलिंग के दर्शन

हम आप सभी महादेव भक्तों को बता दे कि, यह Tour Package 9 रात और 10 दिनों का होगा। जिसमें आप सभी श्रद्धालुओं को 07 ज्योर्तिलिंग दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस Tour Package की शुरुआत July 27 से होने वाली है। इस Tour Package में यात्रियों को शाकाहारी भोजन, नाश्ता दोपहर का खाना समय पर दिया जाएगा। अगर आप भी इस Tour Package का आनंद लेना चाहते हैं तो अभी से तैयार हो जाएं।

इन जगहों पर कराई जायेगी यात्रा

इस Tour Package में श्रद्धालुओं को देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित अलग-अलग ज्योतिर्लिंगों जैसे नागेश्वर, ओंकारेश्वर, भेंट द्वारका, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश मंदिर, त्र्यंबकेश्वर, ग्रिशनेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जायेगा।

कितना लगेगा किराया?

अगर आप Tour Package से यात्रा करना चाहते हैं तो आप सभी श्रद्धालुओं को Sleeper Class के लिए एक, दो और तीन व्यक्तियों को ₹18925 प्रति व्यक्ति चुकाना होगा. वही 3ac Class के लिए आपको 31769 रुपए प्रति व्यक्ति और 2ac Class के लिए प्रति व्यक्ति ₹42163 चुकाना होगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link