बंद होगी प्राइवेट कोचिंग! सरकार फ्री में कराएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी? : Career


Free Coaching Scheme : अगर आप भी Neet, JEE और CUET जैसी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं के लिए निजी संस्थानों के चक्कर लगा रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही केंद्र सरकार अब ऐसी कोशिश कर रही है, जिससे घर बैठे ही ऐसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा सके।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इससे न सिर्फ उन सभी छात्रों को सहायता मिल सकेगी, जो अभी निजी संस्थानों की मोटी फीस के न भर पाने के कारण Coaching जैसी सुविधा से वंचित रह जाते है, बल्कि ऐसे छात्रों और अभिभावकों पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ भी कम होगा, जो अभी इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियों के लिए लाखों रुपये चुका रहे हैं

हम आप सभी को बता दे कि, यह कक्षाएं Television और You Tube के जरिये लगेगी। शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने N C E R T के साथ मिलकर इस क्षेत्र में काम शुरू कर दिया है। सरकार की इस Free Coaching Scheme से

अभिभावकों को भी काफी राहत मिलेगी, जो अपने बच्चों को हजारों किलोमीटर दूर सिर्फ परीक्षा की तैयारी करने हेतु भेजने के लिए विवश होते थे। इसके साथ ही लाखों रुपये की फीस की भी बचत होगी.

कब से शुरू होंगी ये कक्षाएं

हम आप सभी को बता दे कि, Free Coaching Scheme की ये कक्षाएं कब से शुरू होंगी, इससे जुड़ी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है। पर माना जा रहा है कि इसी सत्र में सरकार Free Coaching Scheme की तैयारी का कार्य शुरु कर सकती है। छात्रों की घर बैठे पढ़ाने की पहल भले ही

कोरोना काल के समय मजबूरी में शुरू किया गया था, पर सरकार के द्वारा अब इसे आपदा में अवसर बनाने का काम किया जा रहा है। सरकार की Free Coaching Scheme का सबसे अधिक लाभ दूरदराज के क्षेत्र रहने वाले विद्यार्थियों को होगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link