Bihar Police Constable Recruitment 2023 : अगर आप भी Bihar Police में Constable के पद पर अपना करियर बनाना चाहते हैं। तो आप सभी के लिए खुशखबरी है क्योंकि Bihar Police में Constable के 21 हजार पदों पर भर्ती
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
प्रक्रिया चल रही है। Bihar Police Constable भाग लेने वाले Candidates को हम बता दे कि Bihar Police Constable Recruitment 2023 में दिसंबर तक नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) मिल सकते हैं। CSBC इसे लिए पूरी तैयारी में है। इसके लिए लिखित परीक्षा 1, 7 एवं 15 अक्टूबर को होगी।
हम आप सभी को बता दे कि, Bihar Police Constable के 21 हजार पदों पर भर्ती के लिए Physical Test का समय अभी तय नहीं हुआ है. बरसात का मौसम इसमें देरी का कारण है।
उम्मीद किया जा रहा है कि बारिश के मौसम के बाद Physical Test की तारीख जारी कर दी जाएगी। Physical Exam के बाद चयनित अभ्यर्थियो की Merit List दिसंबर में जारी होगी।
बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय Jitendra Singh Gangwar के मुताबिक नव चयनित पुलिस बलों में Cyber, Forensics, Traffic एवं विधि व्यवस्था के लिए कर्मी उपलब्ध कराए जाएंगे. इससे बिहार में अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकेगा. वहीं,
चयनित पुलिस बलों में से तकनीकी रूप से दक्ष पुलिसकर्मी को Cyber एव Forensics कोषांगों को उपलब्ध होंगे. और Traffic एवं डॉयल 112 अभियान को भी इन्हीं में से पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा. उनके चयन के लिए Police Headquarters स्तर पर आंतरिक कमेटी गठित है.
हम आप सभी को बता दे कि, स्वीकृत बलों की संख्या 2 लाख 27 हजार बिहार में स्वीकृत पुलिस बलों की संख्या 2 लाख 27 हजार है. वर्तमान में पूरे राज्य में 1.20 लाख पुलिकर्मी तैनात है. नई नियुक्ति के बाद पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1.41 लाख हो जाएगी. एक लाख की आबादी
पर पुलिसकर्मियों का राष्ट्रीय औसत 155 है. जबकि, बिहार में प्रति एक लाख की आबादी पर पुलिसकर्मियों का स्वीकृत औसत 115.26 है और वास्तविक अनुपात 90 है. बिहार में प्रति एक लाख की जनसंख्या पर 150 से 160 पुलिस बल की तैनाती के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें