LPG Price Today : अगस्त (August, 2023) महीने की शुरुआत के साथ ही अच्छी खबर (Good News) के साथ हुआ है। बताते चलें मंगलवार (01 August, 2023) को महीने के पहले दिन Oil Company ने Latest LPG Cylinder Price जारी की।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
100 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर का दाम
आपको बता दें 01 August, 2023 से LPG Cylinder Price में बदलाव का ऐलान कर दिया। इस बार Comercial LPG Gas Cylinder Price में 100 रुपये की बड़ी कटौती की गई है। जहां July, 2023 में 19 KG वाले कॉमर्शियल एलपीजी
सिलेंडर (LPG Cylinder Price) में 7 रुपये की मामूली बढ़ोतरी की गई थी, वहीं इस महीने 100 रुपये की कटौती कर बड़ी राहत दी गई है। यहां गौर करने वाली बात या है कि ये कटौती सिर्फ Commercial यानी 19 KG वाले सिलेंडर में की गई है।
आपको बताते चलें घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर (Latest Domestic Gas Cylinder Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है। (LPG Gas Cylinder Price Today).
गैस सिलेंडर के New Price जारी
आपको बता दें August, 2023 के पहले दिन Oil Company की ओर से Latest Gas Cylinder Price अपडेट किए जाते हैं। इस कड़ी में इस बार घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price) में तो कोई बदलाव नहीं किया गया है,
लेकिन Commercial Gas Cylinder Price में ₹100 की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹1680 हो गई, जो 4 जुलाई, 2023 को की गई बढ़ोतरी के बाद ₹1780 पर पहुंच गई थी।
घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं
घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) यानी आपके घर में इस्तेमाल होने वाले 14.2 KG वाले LPG Gas Cylinder Price में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है।
इसकी कीमत में आखिरी बार बदलाव 1 March, 2023 को हुआ था। तीन सालों में इसकी कीमत दोगुनी हो गई है। लोगों को इंतजार है कि कब सरकार (Government) घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर उन्हें राहत देगी।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें