बदल गए SIM से जुड़े कई नियम, न मानने पर 10 लाख तक जुर्माना, 67000 डीलर ब्लैकलिस्ट, जाने असर : Telecom


SIM Card New Rule: आय दिन हमारे देश में Crime, धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. और जिस तरह से लोग Mobile Phone का इस्तेमाल कर रहे है. उसी तरह में उनके साथ fraud धोखाधड़ी फर्जीवाड़ा बढ़ता जा रहा है. और इसी को देखते हुये Government इसे रोकने का जोरो शोरों से जुटा हुआ है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

और इसी प्रयास में Bulk में SIM Card बेचने वालों पर हमारी Government ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बता दें कि, Union Minister Ashwini Vaishnav जी ने एक घोषणा किया। जिसमें Government ने फर्जी गतिविधियों पर

रोक लगाने के लिए SIM Card Dealers का Police Verification अनिवार्य कर दिया है और Bulk Connection का प्रावधान को रद्द कर दिया है. जानकारी दें की, Indian Government के द्वारा कुल 67000 Dealers को Black List किया गया है.

नियम तोड़ा तो 10 Lakh का जुर्माना

वैष्णव जी ने Media को बताया की “अब हमने धोखाधड़ी पर रोक लगाने के लिए SIM Dealers का Police Verification सुनिश्चित कर दिया है. वहीं नियमों का उल्लंघन या भंग करने वाले

Dealers पर ₹10 Lakh रुपये का जुर्माना सुनिश्चित किया गया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कुल 10 Lakh SIM Dealers हैं जिन्हें Police Verification के लिए पर्याप्त वक्त दिया जाएगा.

Union Minister Ashwini Vaishnav जी ने बताया कि दूरसंचार विभाग ने Bulk Connection के प्रावधान को भी रद्द कर दिया है और इसके जगह पर Business Connection के एक New Concepts पेश किया जाएगा. मंत्री वैष्णव जी ने बताता की, “इसके अंतर्गत, Business की KYC, सिम लेने वाले इंसान का KYC भी किया जाएगा.

67,000 डीलर हुए ब्लैक लिस्ट

Government New Rule को समर्पित अपने इस लेख में हम आप सभी प्रिय पाठकों को जानकारी दें कि, सरकार ने 52 Lakh Mobile Connection काट दिए हैं. जबकि पूरे 67,000 Dealers को Black List में डाल दिया गया है,

बता दें कि May 2023 से SIM Card Dealers के विरूद्ध 300 FIR दर्ज की गई हैं. मंत्री जी ने Media को बताया कि, Whatsapp ने भी अपने आप ही लगभग 66,000 Accounts को Block कर दिया है. जो धोखाधड़ी जैसी गतिविधियों में लिप्त थे.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link