Punjab News: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर करने तक का क्रेज लोगों में सर चढ़कर है. लेकिन, आप सभी का ये जानकर दिल दहल उठेगा कि अपने जन्मदिन पर ऑनलाइन मंगवाए गए केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. इस मामले पर पुलिस करवाई कर रहीं है. वही, पूरा मामला जानने के लिए हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहें.
हम आप सभी को बता दें कि, पंजाब के पटियाला शहर से दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर देखा गह है बर्थडे पर केक खाने से एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई साथ ही साथ परिवार के अन्य चार सदस्यों की भी तबीयत बिगड़ गई. वही, मृतक बच्ची का नाम मानवी बताया गया है. पुलिस ने उसके परिजनों की शिकायत पर बेकरी शॉप के मालिक पर केस दर्ज किया है. वही, इस दुःखद घटना के पश्चात पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
ऑनलाइन दिया था केक का ऑर्डर
हम आप सभी को बता दें कि, पटियाला के अमन नगर के रहने वाली काजल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 24 मार्च को उसकी बेटी मानवी का जन्मदिन था. वही, उसके जन्मदिन पर परिवार वालों ने पटियाला की 246, पीली सड़क रोड में मौजूद अदालत बाजार के कान्हा केक शॉप से जोमेटो से ऑनलाइन केक का ऑर्डर दिया था.
यह भी पढ़ें: स्कूटी पर रोमांस करना पड़ गया महंगा, दोनों लड़कियां गिरफ्तार; चालान भरने के पैसे तक नहीं
जिसके बाद तकरीबन शाम के 7 बजे केक को काटा गया और मानवी और परिवार के लोगों ने केक खाया. इसके बाद मानवी को उल्टियां होने शुरू हो गये. जसके बाद पूरे परिवार की तबीयत अचानक खराब हो गई. मानवी रात को उल्टी कर के सो गई। जिसके बाद सुबह के 4 बजे उसका पूरा शरीर ठंडा पड़ गया। जिसके बाद आनन- फानन में परिवार ने उसे अस्पताल लेकर भागे। डॉक्टरों ने वहां उसे मृत ठहरा दिया.
वीडियो में केक काटती दिख रही मानवी
इस मामले की शिकायत मिलने के पश्चात पुलिस मौके पर पहुचकर इसकी जांच कर रही है. वही, पुलिस के मुताबिक परिवार ने जोमेटो एप से केक मंगवाया था. केक खरीदने के लिए उन्होंने 352.80 रुपए खर्च भी किए थे. परिजनों ने बताया कि बेकरी शॉप वाले ने गड़बड़ी की है और उसके सभी उत्पादों की जांच सुनिश्चित करने के साथ उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाए.
इसके साथ ही साथ मानवी के जन्मदिन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद खुश दिखाई दे रही है. वह खुद भी केक खा रही है और अपने परिवार के सदस्यों को भी केक खिलाती नजर आ रही है. किसे पता था कि, यह केक ही उसकी जान का दुश्मन बन जाएगी. मानवी की मां काजल ने कहती कि वह पढ़ाई में बेहद होशियार थी. साथ ही वे दो बहनें थीं। अब बस उसकी छोटी बहन ही रह गई है.
यह भी पढ़ें: Jio का यह प्लान Airtel को कड़ी टक्कर, 400Mbps इंटरनेट, 550+ टीवी चैनल के साथ ये सुविधाएं