Bihar Electricity Department : अगर आप भी बिहार के रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। State Power Holding Company की अनुषंगी दोनों Discom Companies द्वारा उच्चस्तरीय बैठक में अहम फैसला लिया गया है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
हम आप सभी को बता दें कि, इस बैठक में यह तय किया गया है कि Electrical Consumers को निर्धारित किए गए Load से अधिक Demand होने पर Penalty के तौर पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क (Additional Charge) से राहत दी जाएगी।
उपभोक्ताओं (Bihar Electricity Consumers) को केवल इस्तेमाल किया गया वास्तविक भार (Actual Load) के हिसाब से भुगतान करना होगा। अब उपभोक्ताओं को स्वीकृत भार (Sanctioned Load) से अधिक भार दर्ज होने पर छह माह तक कोई Additional Charge नहीं देना होगा।
स्वीकृत भार (Sanctioned Load) से ज्यादा भार होने पर Consumers को Message के द्वारा Alert किया जाएगा और साथ ही अपने स्वीकृत भार को बढ़ाने का अनुरोध मैसेज (Request Message) के द्वारा किया जाएगा। स्वीकृत भार (Sanctioned Load) को बढ़ाने के लिए Bihar Electrical Consumers
छह माहिने के अंदर सुविधा ऐप (Suvidha App) के माध्यम से Online Application कर सकते हैं। इसके लिए Bihar Electrical Consumers को Bihar Electricity Department जाने की जरूरत नहीं होगी. Bihar Electricity Department के अधिकारियों की मानें तो
Smart Prepaid Meter के Electrical Consumers से Security Charge नहीं लिया जाएगा। शहरी क्षेत्र के Smart Prepaid Meter उपभोक्ता सुविधा ऐप के सहायता से अपनी जमा की हुई राशि को वापस लेने के लिए Application कर सकते हैं।
हम आप सभी को बता दें कि, ग्रामीण क्षेत्र के Electrical Consumers के लिए यह सुविधा इस माहिने के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। Agencies को New Smart Prepaid Meter उपभोक्ताओं को तीन दिनों के अंदर Welcome Message भेजने का निर्देश दे दिया है,
साथ ही Smart Prepaid Meter लगने के बाद पहले की बकाया राशि पर लगने वाले Late Payment Surcharge (DPS) की एक साथ कटौती नहीं की जाएगी। जिन उपभोक्ताओं के पहले की बकाया राशि अधिक होने के कारण उनकी दैनिक किस्त अधिक हो जाती थी,
इस कारण उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए उनकी दैनिक किस्त की राशि (Daily Installment Amount) कम करने के लिए दैनिक किस्तों की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
BSPHCL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (Chairman cum Managing Director) संजीव हंस ने बताया कि, Power Companies Consumers के हितों के लिए उनकी परेशानियों का ख्याल करना हमारा फर्ज है आज हम उनकी बदौलत ही देश में लाभ कमाने वाली Power Companies की
List में सामिल हुए हैं. Discom Companies ने अपने पुनर्गठन के 11 साल में विगत वित्तीय वर्ष में 214 करोड़ रुपये का लाभ कमाए हैं। अब घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को आज की बैठक में लिए फैसले से काफी राहत मिलेगी।
उपभोक्ताओं को अतिरिक्त चार्ज लगने की शिकायत भी दूर होगी। Electricity Department द्वारा लगाए जाने वाले शुल्क के बारे में भी उपभोक्ता जागरूक हो पाएंगे।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें