IGNOU MBA Admission 2023 : अगर आप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
क्योंकि विद्यार्थी अब अब बिना प्रवेश परीक्षा दिए IGNOU से MBA कर सकते हैं. All India Council for Technical Education (AICTE) द्वारा अनुमोदित इस कार्यक्रम में 21 August तक आप दाखिला ले सकते हैं.
IGNOU के क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ निदेशक Dr.Anil Kumar Dimri ने बताया कि IGNOU की ओर से वित्तीय प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन, विपणन प्रबंधन, संचालन प्रबंधन में MBA कार्यक्रम कराया जा रहा है.
और सभी क्षेत्रों में रोजगार की अधिक संभावना है. ये AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम (Master’s Degree Programs) हैं. Business और Management में अपना Career तलाश रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. इसे नए स्नातक (Graduate) और कर्मचारियों के लिए विशिष्ट रूप से Design किया गया है.
अगर आप MBA की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो आपके के लिए बड़ी खबर है. IGNOU की ओर से बिना परीक्षा के MBA में प्रवेश दिया जा रहा है. जिसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 August है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक Application नहीं किया है,
वे Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आखिरी तारीख (Last Date) के बाद Form Accept नहीं किया जाएगा और न ही आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई जाएगी.
MBA Course के संबंध में IGNOU देहरादू के Regional Direct ने बताया कि University की ओर से MBA में नया Course शुरू किया गया है. इसमें बिना Exam के Admissions दिया जाएगा.
हम आप सभी को बता दें कि, इस MBA Course को AICTE से मान्यात प्राप्त है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने Graduation कर लिया है, वे Official Website से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का Steps Official Website पर दिया गया है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें