‘बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करते पकड़े गए तो…’, रेलवे….: Railway


Railway New Rules: भारत लगातार हर क्षेत्र में तरक्की कर रहीं हैं। रेलवे डिजिटल भारत की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कई नए बदलाव करने जा रहा है। 1 अप्रैल से रेलवे खाने से लेकर टिकट, जुर्माने और पार्किंग तक सभी जगह ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू कर रहा है। अब डिजिटल भारत के इस दौर में बिना टिकट ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों से भी रेलवे QR Code Scan कराकर जुर्माना वसूलेगा।

हालांकि, यात्रियों को रेलवे के इस कदम से सहूलियत भी होगी। अगर आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और आपके पास टिकट नहीं है तो आप डिजिटल भुगतान (Railway New Rules) करके जेल जाने से बच सकते हैं। इसके लिए Railway Checking Staff को Hand Held Terminal Machine देगा।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

भारत के कई रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग स्टाफ के पास हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन पहुंच भी गई है। बाकी रेलवे स्टेशनों पर भी जल्द इसे शुरू करने हेतु काम किया जा रहा है। इसके जरिए ट्रेन में चलने वाले सभी TTE किसी भी यात्री से ऑनलाइन जुर्माना वसूल सकेंगे। इसके लिए यात्री को मशीन में लगे QR code को मोबाइल से स्कैन करना पड़ेगा।

रेलवे के इस बेहतरीन कदम से पार्दर्शिता आएगी और Ticket Checking Staff पर लगने वाले जबरन उगाही के आरोप से भी बचा जा सकेगा। रेलवे के इस शानदार कदम से कैश लेनदेन को कम करने में सहायता मिलेगी। टिकट काउंटर पर भी डिजिटल पेमेंट की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए QR code लगाएगा।

यह भी पढ़ें: अंतिम मौका ! BPNL Vacancy 2024 : भारतीय पशुपालन निगम में 1125 पदों पर अंतिम तिथि आज, 10वीं-12वीं पास जल्द करें अप्लाई

इसके साथ ही पार्किंग, फूड काउंटर्स पर भी QR code की सुविधा उपलब्ध कराएगी। टिकट काउंटर पर QR code की सुविधा मिलने से यात्री टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। कैश लेकर न चलने वाले यात्रियों के लिए काफी आसानी होगी।

इसके अलावा ट्रेन यात्री स्टेशन पर खानपान, शौचालय, पार्किंग में ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। इसके अलावा पार्सल का जुर्माना भी रेलवे ऑनलाइन वसूलेगी। रेलवे ने इस कदम को पार्दशिता लाने के अहम बताया है।

यह भी पढ़ें: बीकॉम के बाद करें ये कोर्स, दिलायेगा लाखों का पैकेज



Source link