बिहार एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में निकली वैकेंसी : Naukri


BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024: यदि आप भी कृषि विभाग में के लिए सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे है तो, आज हम आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी लेकर आये है. क्योंकि हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग की है. जिसके लिए आज हम आप सभी को को जारी कर दिया गया है इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 के बारे में बतायेंगे. जिसके लिए आप सभी को हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना हैं.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

साथ ही साथ हम आप सभी को यह भी बता दें है कि, बिहार लोक सेवा आयोग ने Agriculture Officer Recruitment 2024 के अंतर्गत कुल 1,051 पदों पर आवेदन की मांग की है. जिसके लिए अशिकारि अधिसूचना भी जारी कर दी है. अधिकारी सूचना के मुताबिक आप सभी युवा व आवेदक इस भर्ती में 15 जनवरी, 2024 से लेकर 28 जनवरी,2024 तक ( आवेदन करने की अन्तिम तिथि ) ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

साथ में लेख के अन्त में हम आप सभी को महत्वपूर्ण लिंक भी देंगे, आप इसमें आसानीपूर्वक आवेदन कर इसका पूरा-पूरा लाभ हासिल कर सकें.

BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 – एक नजर

Commission Name Bihar Public Service Commission ( BPSC)
Artical name Bihar Block BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024
Artical Type latest Government Job
These People Can Apply.
Total Vacancies 1,051 Vacancies
Application Mode Online
Online Application Starts 15.01.2024
Last Date of Online Application 28.01.2024
Full Details BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 को जानने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें.

यह भी पढ़े: Gaon Ki Beti Scholarship 2024, इन बेटियों को मिलेगी स्कॉलरशिप, जानें योग्यता व आवेदन प्रक्रिया…!!

BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024?

हम आप सभी को बता दें कि, वे सभी युवा व उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आय़ोग द्वारा कृषि विभाग के विभिन्न पदों पर नौकरी करना चाहते है, तथा नई भर्ती के जारी होने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब समाप्त हो चुका है. क्योंकि बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 को जारी कर दिया गया है. और इसलिए आज हम आप सभी अपने इस लेख में इसकी पूरी विस्तृत जानकारी देंगे.

हम आप सभी को यह भी बता देना चाहते है कि, BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 मे आवेदन करने के लिए आप सभी को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना पड़ेगा. जिसमे आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आप सभी को अपने इस लेख में पूरी आवेदन प्रक्रिय के बारे मे जानकारी देंगे, ताकि आप सभी आसानी से इस भर्ती मे आवेदन करके नौकरी हासिल कर सकें.

Time Line of Bihar Krishi Vibhag Recruitment 2024?

Events Dates
Official Notification Released 10 Jan 2024
Online Registration Starts 15 Jan 2024
Online Application Begins 28 Jan 2024

Post Wise Vacancy Details of Bihar Block BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024?

कोटि व पद का नाम पदों की संख्या
कोटि का नाम
बिहार कृषि सेवा कोटि – 1 (शष्य)
पोस्ट का नाम
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप – परियोजना निदेशक (आत्मा) / सहायक निदेशक (शष्य) एंव समकक्ष
Post- 155
कोटि का नाम
बिहार कृषि सेवा कोटि – 2 (कृषि अभियंत्रण)
पोस्ट का नाम
सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण)
Post-19
कोटि का नाम
बिहार कृषि सेवा कोटि – 5 (पौधा संरक्षण)
पोस्ट का नाम
सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण)
Post-11
कोटि का नाम
बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि – 1 (शष्य)
पद का नाम
प्रखंड कृषि पदाधिकारी एंव समकक्ष
Post-866
Total Post 1,051

Post Wise bpsc agriculture officer qualification?

कोटि व पद का नाम Eligibility Category
कोटि का नाम
बिहार कृषि सेवा कोटि – 1 (शष्य)
पोस्ट का नाम
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप – परियोजना निदेशक (आत्मा) / सहायक निदेशक (शष्य) एंव समकक्ष
मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविघालय से ” कृषि विज्ञान मे स्नातक की डिग्री ” होनी अनिवार्य है.
कृषि विज्ञान मे स्नातक की डिग्री के साथ ही साथ अन्य संबंधित / सम्वर्गी विषय के स्नातक की डिग्री मान्य नहीं है.
कोटि का नाम
बिहार कृषि सेवा कोटि – 2 (कृषि अभियंत्रण)
पोस्ट का नाम
सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण)
मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविघालय से ” कृषि अभियंत्रण में स्नातक की डिग्री ” होनी अनिवार्य है.
कोटि का नाम
बिहार कृषि सेवा कोटि – 5 (पौधा संरक्षण)
पोस्ट का नाम
सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण)
मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविघालय से ” Elective Plant Protection मे स्नातक की डिग्री ” होनी अनिवार्य है.
कोटि का नाम
बिहार कृषि अधीनस्थ सेवा कोटि – 1 (शष्य)
पद का नाम
प्रखंड कृषि पदाधिकारी एंव समकक्ष
मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविघालय से ” B.Sc Agriculture की डिग्री ” होनी अनिवार्य है.

Category Wise Required Application Fees For Bihar Agriculture Department Vacancy 2024?

Category Qualification
General Candidates ₹750
Scheduled Caste and Tribe candidates of Bihar State ₹200
Female candidates who are permanent residents of Bihar state (reserved and unreserved) ₹200
Candidates with more than 40% disability (दिव्यांग उम्मीदवार) ₹200
अन्य सभी उम्मीदवारों ₹750

Required Documents For bpsc agriculture vacancy 2024?

यदि आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इक्छुक है तो, आप सभी उमीदवारों को हमारे द्वारा बताएं गये कुछ दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस तरह से हैं –

  • मैट्रिक प्रमाण पत्र / अंक पत्र (जन्मतिथि साक्ष्य हेतु) – Matrix Mark Sheet,
  • स्नातक का प्रमाण पत्र – Graduation Certificate
  • स्नातक का अंक पत्र- Graduation Mark Sheet,
  • BC / EBC Female Candidate हेतु क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र ( महिला उम्मीदवारो हेतु पिता के नाम एंव पते से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र ) ( दावा करने के लिए सुनिश्चित ),
  • BC / EBC Candidate के लिए क्रीमीलेयर रहित घोषणा पत्र,
  • ST / SC के Candidate के लिए जाति एंव स्थायी निवासी प्रमाण पत्र ( महिला उम्मीदवारो हेतु पिता के नाम एंव पते से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र ),
  • EWS उम्मीदवारों हेतु तत्संबंधी प्रमाण पत्र,
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र- Disability Certificate
  • भूतपूर्व सैनिक संबंधी प्रमाण पत्र,
  • नियोजित शिक्षक संबंधी दस्तावेजे,
  • स्वतंत्रात सेनानी के पोता / पोती / नाती / नातिनी संबंधी प्रमाण पत्र,
  • फोटोयुक्त पहचान पत्र ( आधार कार्ड ),
  • हाल का खींचा हुआ 4 फोटो आदि।
  • अतः सभी दस्तावेजो की पूर्ति कर इसके पदों नौकरी हासिल कर सकें.

How to Apply Online In BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024?

यदि आप इस भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो, हमारे द्वारा नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस तरह से हैं –

Step – New Registration On Portal

  • हम आप सभी को बता दें कि, BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • जिसके लिए आपको इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम – पेज पर जाना होगा,
  • होम – पेज पर आने के पश्चात आपको BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 के आगे ही आपको Apply Online का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको टैब करना है,
  • टैब करने के पश्चात आपके सामने इसका रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है तथा
  • आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर सबमिट कर देना है, जिसके पश्चात आपको आपका लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड मिल जायेगा जिसे आपको प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

Step 2 – Login & Apply Online In BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024

  • हम आप सभी बता दें कि, आप सभी द्वारा पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के पश्चात आपको पोर्टल मे लॉगिन करना है,
  • पोर्टल में लॉगिन करन के पश्चात ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर सामने आयेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना हूं,
  • ततपश्चात मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना है,
  • जिसके बाद ही आपको आवेदन शु्ल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना है तथा
  • अंतिम चरण में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर सबमिट कर देना है, जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना है.

ऊपर हमारे द्वारा बताएं गये सभी स्टेप्स को फॉलो करेक आप आसानीपूर्वक इस भर्ती मे आवेदन कर सकें और इसमें करियर बनाने का सुनहरा अवसर को हासिल कर पाएंगे.

यह भी पढ़े: Bihar Bijli Vibhag Vacancy 2024, 10वीं पास युवाओं के लिए बिहार बिजली विभाग में 4000 पदों नई बहाली

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024 के बारे में बताई गई है. साथ ही साथ हम आप सभी को विस्तार से पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बताया है, ताकि आप सभी इस भर्ती मे ऑनलाइन आवेदन कर सकें. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “BPSC Agriculture Officer Recruitment 2024” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link