बिहार कृषि विभाग में चाहिए सरकारी नौकरी तो जल्द करें आवेदन, आज है लास्ट डेट : Naukri


Bihar Krishi Vibhag Sachiv Vacancy 2023 : बिहार कृषि विभाग (Bihar Agriculture Department) के तरफ से कार्यालय सहायक निदेशक (शश्य), भूमि संरक्षण, बांका के तरफ से वेबसाइट पर सचिव के पदों पर भर्ती का

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Bihar Krishi Vibhag Sachiv Vacancy 2023 Official Notification जारी किया गया हैं जिसके तहत बांका जिले के अलग-अलग पंचायत के लिए यह (Bihar Krishi Vibhag Sachiv Vacancy 2023) भर्ती निकाली गयी हैं।

आपको बताते चलें अगर आप इस Bihar Krishi Vibhag Sachiv Vacancy 2023 पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप आगामी 05 July, 2023 से 12 July, 2023 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bharti 2023 Ka Full Details

Article Name Bihar Krishi Vibhag Sachiv Vacancy 2023
Category Recruitment
Department Name Bihar Agricultura Department
Post Name Sachiv
Total Vacancy 4 Posts
Apply Mode Offline
Offline Apply Start Date 5 July, 2023
Offline Apply Last Date 12 July, 2023
Official Website banka.nic.in

Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bharti 2023 Ka Vacancy Details

Bihar Krishi Vibhag Sachiv Vacancy 2023 Notification जारी किया गया हैं जिसके तहत बांका जिले के अलग-अलग पंचायत के लिए यह (Bihar Krishi Vibhag Sachiv Vacancy 2023) भर्ती निकाली गयी हैं। जो निम्न है-

प्रखंड का नाम पंचायत का नाम सचिव पद की संख्या
कटोरिया जयपुर 01
कटोरिया भोरसार , भेलवा 01
कटोरिया हडहार 01
चांदन बिरनियाँ 01

Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

बता दें Bihar Sachiv Bharti 2023 के लिए आवेदन करने के लिए एक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता रखते है तो ही आप इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

बता दें सचिव चयन हेतु न्यूतनम शैक्षणिक योग्यता B.Com , B.Sc, B.A. उत्तीर्ण होगी। B.Com अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगा। अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं रहने पर I.Com/I.Sc/I.A उत्तीर्ण आवेदकों पर उसी कम्र में विचार किया जायेगा।

Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bharti 2023 Ke Liye Age Limit

अगर आप बिहार कृषि विभाग में सचिव के (Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bharti 2023) पदों पर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं तो आवेदन करना वाले आवेदक की आयु सीमा बिहार कृषि विभाग के तरफ से निर्धारित कर दी गयी है।

आपको बताते चलें इस Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bharti 2023 पदों पर ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age Limit) 40 वर्ष निर्धारित कर दी गयी हैं।

Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bharti 2023 Ka Pay Scale

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar Krishi Vibahg Vacancy 2023 के लिए चयन का आधार पंचायत के परियोजना क्षेत्र में आयोजित ग्राम सभा में सचिव के मेधा सूची पर विमर्श एवं अनुमोदन प्राप्त कर सचिव के

चयन प्रक्रिया (Selection Process) को अंतिम रूप दी जाएगी। बताते चलें चयनित सचिव को मो. 5000/- रूपये मात्र मासिक पारिश्रमिक का भुगतान (Monthly Salary Payment) किया जायेगा।

Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bharti 2023 Ke Liye Apply Process

● इन पदों (Bihar Krishi Vibhag Sachiv Bharti 2023) पर ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके आवेदन फॉर्म (Offline Application Form) प्राप्त करना होगा।

● इसका ऑफलाइन आवेदन फॉर्म (Offline Application Form) आप कहाँ से प्राप्त कर सकते है इसके बारे में निचे जानकारी दी गयी है।

● इसके बाद इस आवेदन फॉर्म (Offline Application Form) को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति इसके साथ लगाकर निचे दिए गये पते पर भेजना होगा।

ऑफलाइन आवेदन फॉर्म प्राप्त करने का स्थान : कार्यालय सहायक निदेशक (शश्य), भूमि संरक्षण , कृषि भवन परिसर बाबूटोला, बांका (बिहार)

ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने का स्थान : कार्यालय सहायक निदेशक (शश्य), भूमि संरक्षण, बांका-सह-पी. आई.ए. WDC PMKSY – 2.0 , कृषि भवन , परिसर बाबुटोला , बांका 813102 के कार्यालय अवधि में जमा कर सकते है या उक्त पते पर रजिस्ट्रड डाक से भी भेज सकते है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link