बिहार के इन 12 जिलों में आज वज्रपात के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : Weather


Bihar Weather Today : बिहार में अगले चार दिनों तक भारी बारिश (Bihar Weather Today) के संकेत नहीं हैं, लेकिन आज बिहार के 12 शहरों में मध्यम वर्षा की संभावना (Moderate Chance Of Rain) है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

वज्रपात के भी आसार (Chances Of Thunder) हैं. इसको लेकर बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के अनुसार

बिहार के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व इलाके के 12 जिलों में आज बुधवार यानि 16 August, 2023 को मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी (Thunderstorm Warning With Lightning) दी गई है।

इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) की ओर से जिन जिलों के लिए ये संभावना जताई गई है उनमें Madhepura, Saharsa, Katihar, Purnia, Supaul, Araria, Kishanganj, Bhagalpur, Munger, Banka,

Jamui and Lakhisarai शामिल हैं. इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में कहीं-कहीं एक-दो स्थानों पर मध्यम स्तर की या हल्की बारिश तो वहीं कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा का पूर्वानुमान (Light Rain Forecast) है।

राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार (South Bihar) के अधिकांश जिलों में आज वर्षा के संकेत नहीं हैं। बिहार मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक बिहार में सक्रिय रूप से वर्षा की चेतावनी (Rain Warning) नहीं दी गई है।

18 जिलों में हुई मध्यम से लेकर हल्की बारिश

बताते चलें बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) की ओर से मंगलवार (15 August, 2023) की दोपहर जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में बिहार के 18 जिलों में मध्यम से लेकर हल्की बारिश (Light Rain) हुई है।

सोमवार (14 August, 2023) की शाम से मंगलवार (15 August, 2023) सुबह के बीच सबसे अधिक बारिश बिहार के वैशाली (Vaishali) में 49.5 MM हुई है. इसके अलावा भभुआ (Bhabhua) में 38.4, नालंदा (Nalanda) में 34,

रोहतास (Rohtas) में 24.8, वैशाली (Vaishali) के जंदाहा में 20.4 MM, औरंगाबाद (Aurangabad) में 18.4 MM बारिश हुई. राजधानी पटना के पश्चिमी इलाके में 13.7 MM, शेखपुरा (Sheikhpura) में 12.8, कटिहार (Katihar) में 11.4,

Saran में 6.2, Jamui में 4.5, Begusarai में 4 और Samastipur में 2.8 MM के साथ हल्की वर्षा हुई है. इसके अलावा बुधवार को दिन में Bhojpur, Buxar, Gaya, Saharsa, Purnia and Arwal जिले में हल्की वर्षा दर्ज की गई है।

मंगलवार से तापमान में हुई बढ़ोतरी

बता दें बीते मंगलवार को कम वर्षा के साथ-साथ बिहार के सभी जिलों के Temperature में बढ़ोतरी देखी गई. Patna में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ Maximum Temperature 34.9 डिग्री रहा. राज्य में सबसे अधिक Temperature 36. 8

डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो सबसे कम तापमान Muzaffarpur में 32 डिग्री सेल्सियस रहा. औसत तापमान की बात करें तो 34 से 35 डिग्री के बीच रहा. आज बुधवार को भी Temperature में कमी होने के कोई संकेत नहीं हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link