बिहार के 14 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी, देखें आपके शहर का क्या है हाल : Weather


Bihar Weather Today : बिहार में दक्षिण पश्चिम-मानसून लगातार सक्रिय है (Southwest Monsoon Is Continuously Active In Bihar). आपको बता दें बीते 02 September, 2023 से राज्य के सभी जिलों

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा लगातार हो रही है. (Bihar Weather Today). बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के अनुसार आज सोमवार यानि 04 September, 2023 को राज्य के सभी

जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है (Light To Moderate Rainfall Is Forecast). कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है। (Latest Weather Update).

वज्रपात के साथ वर्षा की चेतावनी जारी

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) की ओर से आज दक्षिण पूर्व, उत्तर पूर्व एवं उत्तर मध्य भाग के कुछ जिलों में मेघ गर्जन, बिजली चमकने और वज्रपात के साथ मध्यम स्तर की वर्षा की चेतावनी दी गई है. इनमें Bhagalpur,

Munger, Purnia, Katihar, Supaul, Araria, Kishanganj, Madhepura, Saharsa, Sitamarhi, Shivhar, Darbhanga, Madhubani and Samastipur. शामिल हैं। (Bihar Monsoon Update Today).

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के सभी जिलों में छिटपुट वर्षा के संकेत हैं. बिजली चमकने और वज्रपात की भी संभावना है। (Bihar Rain Alert).

प्रदेश के 25 जिलों में हुई बारिश

आपको बता दें बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) की ओर से रविवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में राज्य के 25 जिलों में वर्षा हुई है. पांच जिलों में भारी वर्षा हुई है. सबसे अधिक पश्चिम चंपारण में 102.4

MM, शिवहर में 91.2 MM, खगड़िया में 86.4 MM, जमुई में 85.2 MM और मधेपुरा में 72.02 MM के साथ भारी वर्षा हुई है. वहीं मुजफ्फरपुर में 51.4 MM के साथ अधिकतम मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है। (Weather Update).

आपको बताते चलें की पटना में भी मध्यम स्तर की बारिश हुई है (Moderate Rain). पटना के बिहटा और पश्चिमी इलाके में 26.4 मिलीमीटर एवं शहरी क्षेत्र में 24 मिलीमीटर वर्षा हुई है। (Weather in Bihar today).

वर्षा के बावजूद तापमान में खास बदलाव नहीं

बताते चलें बिहार में बारिश हो रही है लेकिन तापमान यानि Temperature में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है. उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. Patna में रविवार (03 September, 2023) को मात्र 0.6 डिग्री की गिरावट के साथ

अधिकतम तापमान 36.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे Maximum Temperature बक्सर और वैशाली जिले में 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान Muzaffarpur में 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link