बिहार के 3000 युवाओं को रोजगार देगी Adani Group- यहाँ लगेंगी 2300 करोड़ की फैक्ट्री : Bihar


बिहार के रहने वाले यह बात तो अच्छा तरह जानते ही हैं कि बिहार में सबसे ज्यादा रोजगार की समस्या है. यही कारण है कि, न चाहते हुए भी हर साल लाखों की संख्या में मजदूरों को अपना घर छोड़कर दूसरे राज्यों में पेट पालने जाना होता हैं. इसका मुख्य कारण बिहार में बड़ी फैक्ट्री या कंपनी का न होना है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

पर अब समय बदल रहा है और धीरे धीरे बिहार में लोग निवेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में अडानी समूह (Adani ) ने बिहार में निवेश कर रही है. और यह निवेश 2300 करोड़ का होगा. इस Project के तहत बिहार में दो Cement Factory लगाए जायेंगे. जिसके बाद बिहार के भारी संख्या में युवाओं को नौकरी मिलेगी.

इन दो जगह लगेगी फैक्ट्रियां

हम आप सभी को बता दे कि, अडानी की दोनों Cement Factory के प्रस्ताव को कुछ महीने पहले उद्योग विभाग से मंजूरी मिल चुकी है. पहली Cement Factory नवादा के पास स्थित वारिसलीगंज में और दूसरी फैक्ट्री मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में लगाई जानी है.

उद्योग विभाग के अनुसार, अडानी ग्रुप ने दोनों जगहों पर Cement Factory लगाने के लिए अपना काम तेजी से शुरू कर दिया है. Cement Factory के लिए पर्यावरणीय मंजूरी और सामाजिक प्रभाव का आकलन जरूरी होता है. इसके बिना Cement Factory को शुरू नहीं किया जा सकता है.

3 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

इन दोनों प्रक्रियाओं के लिए Adani Group ने पहल तेज कर दी है. बिहार के इन दोनों स्थानों पर लगने वाली Cement Factory से तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. स्थानीय स्तर पर अकुशल श्रमिकों के लिए भी बड़े पैमाने पर अवसर उपलब्ध होंगे.

दोनों स्थानों पर सीमेंट फैक्ट्रियां की ग्राइंडिंग इकाइयां होगी

उद्योग विभाग के अनुसार, बिहार के दोनों जगहों पर लगने वाली Adani Group की Factories Grinding Unit होंगी. यहां अंबुजा सीमेंट ब्रांड के तहत सीमेंट का निर्माण किया जाएगा. यह सीमेंट ब्रांड अब Grinding Unit का है.

झारखंड को भी वारिसलीगंज में स्थापित होने वाली यूनिट से आपूर्ति की जायेगी. गौरतलब है कि, Adani Group की Cement Factory लगने की खबर के बाद इलाके के बेरोजगारों में रोजगार की नई उम्मीद देखी जा रही है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link