बिहार के 336 स्कूल के बच्चों के अगले साल मैट्रिक परीक्षा पर ग्रहण, जाने पूरी डिटेल्स : BSEB


Bihar Board Matric Exam 2024 : सूबे के 336 स्कूल के बच्चों के अगले साल Bihar Board Matric Exam 2024 देने पर ग्रहण लग गया है। बताते चलें इनमें Muzaffarpur जिले के 250 स्कूल शामिल हैं। आपको बता दें इन स्कूलों के

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बच्चों को Dummy Registration Card ही नहीं मिला है। स्कूली की यह लापरवाही बच्चों के भविष्य पर भारी सकती है। जिन बच्चों का Dummy Registration Card अब तक डाउनलोड नहीं हुआ, उनकी परीक्षा फंस सकती है।

बिहार बोर्ड ने 24 घंटे में मांगा जवाब

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने इन स्कूलों के हेडमास्टर से 24 घंटे में जवाब मांगा है। कहा गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) के

निर्देश के बावजूद अब तक Dummy Registration Card डाउनलोड कर बच्चों को नहीं देना जानबूझकर बरती गई लापरवाही है। Dummy Registration Card नहीं देने से Final Registration Card जारी नहीं होगा।

अधिकांश उत्क्रमित हाईस्कूल शामिल

आपको बताते चलें Dummy Registration Card डाउनलोड नहीं करने वाले में अधिकांश उत्क्रमित हाईस्कूल यानि Upgraded High School शामिल हैं। इन स्कूलों में Bihar Board Matric Exam 2024 में शामिल होने वाले

परीक्षार्थियों की संख्या 125 से लेकर 500 तक है। इसके साथ ही शहर के एक दर्जन राजकीय और राजकीयकृत स्कूल में भी बच्चों को Dummy Registration Card उपलब्ध नहीं कराया है। बताते चलें 13 जुलाई तक बच्चों को हर हाल में

Dummy Registration Card उपलब्ध कराने का निर्देश डीईओ और हेडमास्टर को दिया गया है। वहीं, डमी एडमिट कार्ड से बच्चों के नाम, पता से लेकर विषय संबंधित गड़बड़ियों में सुधार का मौका दिया जाता है।

जिन बच्चों को डमी एडमिट कार्ड (Dummy Registration Card), नहीं मिला, उनके एडमिट कार्ड (Dummy Registration Card) में हुई गड़बड़ी में सुधार भी नहीं हो पाएगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link