बिहार डाटा एंट्री ऑपरेटर के 1068 पदों पर बंपर बहाली, सूचना हुई जारी : Career


Bihar Beltron DEO Recruitment 2023 : बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (Bihar State Electronics Development Corporation- Beltron) बेल्ट्रॉन की तरफ से बिहार राज्य में अलग अलग सभी पंचायतों

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

के लिए Data Entry Operator- DEO के कुल 1068 पदों पर भर्ती के लिए बहुत जल्द ही Official Notification जारी होने वाला हैं। अगर आप बिहार राज्य के निवासी हैं और यहाँ Bihar Sarkari Naukri पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए

बहुत ही सुनहरा अवसर हैं। अगर आप अपने पंचायत में Bihar Jati Janganana 2023 Entry का काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कंप्यूटर का ज्ञान (Computer Knowledge) होना अति आवश्यक हैं।

Bihar Beltron DEO Recruitment 2023- Short Details

Article Name Bihar Beltron DEO Recruitment 2023
Department Name Panchayati Raj Department, Bihar
Category Government Jobs
Post Name Data Entry Operator- DEO
Total Vacancy 1068 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date Update Soon
Online Apply Last Date Update Soon
Official Website bsedc.bihar.gov.in

Bihar Beltron DEO Recruitment 2023- Vacancy Details

Bihar Government की तरफ से अंचल पंचायत Computer Operator के पदों पर निकाली गयी यह एक Contract Basis Naukri हैं। बिहार राज्य के कुल पंचायतों के 534 प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में Data Entry Operator- DEO के

कुल 1068 पदों पर भर्ती निकाली जायेगी। बिहार गृह विभाग (Bihar Home Department) एवं पंचायती राज विभाग में सरकार की तरफ से इस भर्ती के लिए बिहार की मेन पावर सप्लाई कंपनी Beltron को भर्ती का आदेश सौंपा गया है।

Post Name No. Of Vacancy
Data Entry Operator- DEO 1068 Posts

Bihar Beltron DEO Recruitment 2023- Eligibility Criteria

बताते चलें Bihar Beltron DEO Vacancy 2023 के आने वाले Data Entry Operator- DEO के पदों पर आवेदन करने के लिए विभाग की तरफ से शैक्षणिक योग्यता तय की गयी हैं। Data Entry Operator- DEO के पदों

भर्ती कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) के रूप में होती हैं। इसलिए इसके पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना आवश्यक हैं तथा इसके साथ साथ उनके पास 1 साल का ADCA का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

Bihar Beltron DEO Recruitment 2023- Selection Process

आपको बताते चलें Bihar Beltron DEO Vacancy 2023 के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का चयन तीन प्रकार से किया जाएगा। जिसमे सबसे पहले अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा (Written Exam) देना होगा, उसके बाद हिंदी औए इंग्लिश टाइपिंग

(Hindi & English Typing) तथा फिर इसके लिए साक्षात्कार यानि Interview का आयोजन किया जाएगा। इसमें चयनित अभ्यर्थी को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Documents Verification) के लिए बुलाया जाएगा।

Bihar Beltron DEO Recruitment 2023- Application Fees

Bihar Beltron के तरफ से आने आले DEO के पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग वर्गों के लिए Application Fees तय की गयी हैं। इसके पदों पर आवेदन करने के लिए General, OBC तथा EWS वर्ग के अभ्यर्थी

तथा SC ,ST के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क (Application Fees) 1000/- रूपए तय की गयी हैं। आपको बताते चलें की डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए सभी वर्गों का Application Fees एक समान तय किया गया हैं।

Bihar Beltron DEO Recruitment 2023- Apply Process

आपको बता दें बिहार राज्य में अलग अलग पंचायतों में आने वाला Bihar Data Entry Operator Recruitment 2023 के पदों पर बहाली के लिए अभी कोई भी Official Notification जारी नहीं की गयी हैं परन्तु बहुत जल्द ही इसके पदों पर

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया Online के माध्यम से शुरू कर दी जाएगी। अगर आप बिहार राज्य में नौकरी पाना चाहते हैं तो Bihar Beltron DEO Vacancy 2023 के लिए आप ऑनलाइन के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link