Bihar DElEd Counselling 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने राज्य के डीएलएड कॉलेजों में नामांकन (Bihar DElEd Admission 2024) के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू (Bihar DElEd Counciling Online Registration Starts 2024) कर दी है।
जो उम्मीदवार बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 (Bihar DElEd Entrance Exam 2024) में उत्तीर्ण हुए हैं, वे बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट (deledbihar.com) पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें की आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जून है।
Bihar DElEd Counselling 2024 – Highlights
Board Name | Bihar School Examination Board – BSEB , Patna |
Article Name | Bihar DElEd Counselling 2024 |
Article Type | Admission |
Mode | Online |
Session | 2024-28 |
Mode Of Counciling | Online |
Online Apply Start Date? | 20 June 2024 |
Online Apply Last Date? | 26 June 2024 |
Application Fees | EWS, BC, EBC and UR : ₹500/- SC, ST and PwD ( Diyang ) : ₹350/- |
Mode of Payment | Online |
Official Website | www.deledbihar.com |
Bihar DElEd Counselling 2024 Online Registration ?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) की ओर से बिहार डीएलएड कॉउंसलिंग 2024 के तहत आवेदन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को 20 जून से शुरु कर दिया गया है,
ये भी पढ़ें : AIIMS Gorakhpur Junior Resident Recruitment 2024
जिसमें आप सभी विद्यार्थी 26 जून 2024 तक आवेदन (Bihar Deled Counselling 2024 Online Apply) कर सकते है ताकि आप इस काउंसलिंग (Bihar DElEd Admission 2024 Online Counciling) में हिस्सा ले सकें।
Bihar DElEd Counselling Eligibility Criteria
- बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के आवेदकों को बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने के अलावा, आवेदकों को 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणियों के लिए 45 प्रतिशत) अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।।
- शास्त्री, पॉलिटेक्निक (Polytechnic), आईटीआई (ITI) योग्य उम्मीदवार डीएलएड प्रवेश 2024 के लिए पात्र नहीं हैं। हालांकि, कक्षा 12 व्यावसायिक, मध्यमा, फौक्वानिया परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार पात्र हैं।
- डीएलएड पाठ्यक्रमों (Bihar DElEd Courses) के लिए पात्र होने के लिए प्रवेश वर्ष के पहले महीने के पहले दिन (1 जनवरी, 2024) को उम्मीदवारों की आयु कम से कम (Minimum Age) 17 वर्ष होनी चाहिए।
Bihar DElEd Counselling Schedule 2024
Scheduled Events | Scheduled Dates |
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि | 19 June 2024 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 20 June 2024 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 26 June 2024 |
Bihar DElEd 1st Merit List
Scheduled Events | Scheduled Dates |
प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 02 July 2024 |
प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन की तिथि | 03 to 08 July 2024 |
प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर लॉगिन कर अन्तिम रुप से सीट अपडेट करने की तिथि | 09 July 2024 |
विद्यार्थियों द्वारा एडमिशन के पश्चात स्लाइड अप की प्रक्रिया हेतु आवेदन की तिथि | 03 to 08 July 2024 |
जिस विद्यार्थी का चयन प्रथम मेरिट लिस्ट में, कहीं भी नहीं होता है उसके लिए नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि | 10 to 11 July 2024 |
Bihar DElEd 2nd Merit List
Scheduled Events | Scheduled Dates |
दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 12 July 2024 |
दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन की तिथि | 13 to 16 July 2024 |
प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर लॉगिन कर अन्तिम रुप से सीट अपडेट करने की तिथि | 17 July 2024 |
Bihar DElEd 3rd Merit List
Scheduled Events | Scheduled Dates |
तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि | 19 July 2024 |
तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन की तिथि | 20 to 22 July 2024 |
प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर लॉगिन कर अन्तिम रुप से सीट अपडेट करने की तिथि | 23 July 2024 |
Bihar DElEd Admission Required Documents
- ऑनलाइन आवेदन की डाउनलोड प्रति एवं आवेदन शुल्क राशि की हार्ड कॉपी की छाया प्रति (Downloaded copy of online application and photocopy of hard copy of application fee amount (Not Required))
- सीएफ आवेदन कॉलेज चॉइस भुगतान रसीद (CAF Application College Choice Payment Receipt),
- कॉलेज अलॉटमेंट लेटर (College Allotment Lettter),
- मैट्रिक अंक पत्र (10th Class Marksheet),
- मैट्रिक मूल प्रमाण–पत्र (10th Class Original Certificate),
- इंटर अंक पत्र (12th Class Marksheet),
- इंटर का मूल प्रमाण–पत्र (12th Class Original Certificate),
- महाविद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र (College leaving certificate),
- प्रवजन प्रमाण पत्र (Migration Certificate),
- चरित्र प्रमाण–पत्र (Character Certificate),
- स्नातक अंक–पत्र (Graduation Marksheet),
- स्नातक का मूल प्रमाण पत्र (Graduation Original Certificate),
- जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
- आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
- चिकित्सा प्रमाण पत्र (Medical Certificate),
- शपथ पत्र (Affidavit)
- पहचान पत्र की छाया प्रति( आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड) (Photocopy of identity card (Aadhar card or Voter ID card),
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate),
- वर्तमान का स्वहस्ताक्षरित छायाचित्र (फोटो) 5 प्रति (Current Self-signed Photograph (Photo) 5 Copies),
ये भी पढ़ें : SHSB Bihar CHO Vacancy 2024
How to Apply Online For Bihar Deled Counselling 2024?
- बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2024 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर आना होगा, जिसका डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है।
- होमपेज पर आने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रैशन (Bihar DElEd Registration) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके इसका नए पंजीकरण के लिए (New Registration For) खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- अन्त में, आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको इसका लॉगिन आईडी व पासवर्ड (Login ID & Password) प्राप्त कर लेना होगा आदि।
- उम्मीदवारो द्वारा सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन (Successful Registration) करने के बाद आपको पोर्टल में, लॉगिन करना होगा,
- पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद आपको सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form – CAF) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म (Common Application Form) जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- सीएफ ( CAF ) में मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो (Required Documents) को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
- अन्त में, आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Online Application Form) की रसीद मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट आउट (Print Out) करके सुरक्षित रख लेना होगा आदि।
Bihar DElEd Counselling 2024 : Super Links
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।