बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड सत्र 2024-25 में खाली सीटों पर नामांकन के लिए बिहार डीएलएड द्वितीय राउंड स्पॉट एडमिशन 2024 तिथि जारी कर दी है।
इन अभ्यर्थियों को मिलेगा स्पॉट एडमिशन का मौका
बिहार बोर्ड ने बताया है कि वैसे अभ्यर्थी, जिसने कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म व शुल्क ऑनलाइन जमा किया है, लेकिन अब तक किसी मेरिट लिस्ट में उसका नाम नहीं आया है.
साथ ही पहली, दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट में आवंटित कॉलेज चुने जाने के बाद भी बिहार डीएलएड एडमिशन नहीं लेने वाले अभ्यर्थी को इसमें मौका मिलेगा.
नामांकन लेने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले जिस डीएलएड कॉलेज में नामांकन लेना चाहते हैं, वहां उपलब्ध सीटों की जानकारी बोर्ड के पोर्टल पर चेक कर ले लेंगे.
तीन चरणों में हुआ था बिहार डीएलएड नामांकन
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के आधार पर तीन चरणों में बिहार डीएलएड एडमिशन हुआ था। इसके बाद पहले स्पाट राउंड के तहत 07 सितंबर 2024 तक एडमिशन हुआ।
इसके बाद भी डीएलएड कॉलेजों में सीटें खाली रह गई। खाली सीटें पर सेकेंड स्पाट राउंड के तहत सीटें भरी जाएंगी। इसके लिए 11 से 12 सितंबर तक अभ्यर्थी डीएलएड कॉलेजों में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।
17 सितंबर को जारी होगी औपबंधिक मेरिट लिस्ट
आपके जानकारी के लिए बताते चलें की डीएलएड कॉलेज सेकेंड स्पाट राउंड के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार 13 सितंबर को औपबंधिक मेरिट लिस्ट जारी करेंगी।
अगर किसी अभ्यर्थी को औपबंधिक मेरिट लिस्ट पर कोई आपत्ति हो 13 से 14 सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति का निराकरण 14 सितंबर तक किया जाएगा।
आपत्ति निराकरण के बाद 17 सितंबर तक मेरिट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी। इस लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों का एडमिशन 17 से 18 सितंबर तक लिया जाएगा।
बिहार डीएलएड द्वितीय राउंड स्पॉट एडमिशन 2024 शेड्यूल
- डीएलएड कॉलेजों में आवेदन जमा करना : 11 से 12 सितंबर तक
- मेधा क्रम में औपबंधिक सूची का प्रकाशन : 13 सितंबर 2024
- औपबंधिक सूची पर अभ्यर्थियों से आपत्ति लेना : 13 व 14 सितंबर 2024
- आपत्तियों का निराकरण : 14 सितंबर 2024
- अंतिम सूची का प्रकाशन : 17 सितंबर 2024
- नामांकन की तिथि : 17 से 18 सितंबर 2024