बिहार नर्स बंपर बहाली 10709 पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां से जल्दी करेंं अप्लाई : Naukri


Bihar ANM Vacancy 2023 : बिहार तकनीकी सेवा आयोग (Bihar Technical Services Commission- BTSC) के तरफ से बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गयी हैं। जिसमे बहुत सारे अभ्यर्थी ने आवेदन किये थे। आपको बताते चलें की

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बिहार में नर्स की कुल 10,709 पदों पर यह Bihar ANM Bharti 2023 बहुत पहले निकाली गयी थी लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया हैं और साथ ही साथ इस पदों पर Online Apply फिर से शुरू कर दिया गया है

वेबसाइट पर जारी Bihar ANM Bharti 2023 Official Notification के अनुसार, बिहार स्वास्थ्य विभाग पटना अंतर्गत बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के कुल 10709 रिक्त पदों पर Bihar ANM Vacancy 2023

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 22 सितंबर 2023 से 6 अक्टूबर 2023 तक के लिए पुनः विस्तारित कर दिया गया है। (Bihar ANM Vacancy 2023 Online Apply).

Bihar ANM Vacancy 2023- Short Details

Article Name Bihar ANM Vacancy 2023
Department Name Bihar Health Department, Patna
Category Bihar Government Jobs
Post Name ANM
Total Vacancy 10709 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 22 September 2023
Online Apply Last Date 06 October 2023
Official Website pariksha.nic.in

Bihar ANM Vacancy 2023- Vacancy Details

बताते चलें BTSC Bihar ANM Recruitment 2023 बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के 10709 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। जो इस प्रकार से है-

Post Name No. Of Vacancy
ANM 10709 Posts

Bihar ANM Vacancy 2023- Eligibility Criteria

बिहार बीटीएससी एएनएम भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान से, Indian Nursing Council, New Delhi द्वारा समय पर अवधारित अवधि का ऑक्जीलियरी नर्स

मिडवाईफ में प्रशिक्षण कोर्स में उत्तीर्णता एवं तत्संबंधी प्रमाण-पत्र प्राप्त रहना आवश्यक होगा। बताते चलें की अभ्यर्थी को बिहार परिचारिका निबंधन परिषद्, पटना से निबंधित रहना भी अनिवार्य होगा। (Sarkari Naukri 2023).

Bihar ANM Vacancy 2023- Age Limit

बिहार नर्स भर्ती 2023 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यार्थी की आयु सीमा अलग अलग वर्ग के उम्मीदवार के लिए अलग अलग निर्धारित की गयी है। अलग अलग वर्ग के उम्मीदवार की आयु सीमा नीचे ऑफिशियल नोटिफिकेशन में विस्तार से बताया गया हैं

Bihar ANM Vacancy 2023- Selection Process

बिहार बीटीएससी एएनएम भर्ती 2023 ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, Bihar Health Department के अंतर्गत जारी की गई बिहार एएनएम भर्ती 2023 के पदों पर नियुक्ति बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली 2018 के

स्थान पर ” बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली 2023″ के आधार पर किया जाना है जिसमें पूर्व जारी की गई विज्ञापन नियमावली में संशोधन किया गया है। (Bihar ANM Vacancy 2023 Online Apply).

Bihar ANM Vacancy 2023- Salary

आपको बता दें Bihar Women Health Worker (ANM) Cadre Rules, 2023 के तहत इस नौकरी का वेतनमान अपुनिर्क्षित वर्ग के लिए 5200 से 20200 रुपये के बीच है, और साथ ही ग्रेड पे 2400 रुपये भी

मिलेगा। यह नौकरी 7वें पुनरीक्षित वेतन संरचना के तहत आती है, जिससे आवेदकों को अच्छा वेतन पैकेज मिलता है, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मदद करेगा। बताते चलें इसके साथ ही, बिहार बीटीएससी एएनएम भर्ती 2023

नौकरी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बढ़िया अवसर प्रदान करती है, जो उनके अधिकारों और योग्यता को मजबूती से प्रमोट करता है। (Sarkari Naukri In Bihar 2023).

Bihar ANM Vacancy 2023- Application Fees

बिहार एएनएम भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले आवेदक की एप्लीकेशन फीस विभाग के तरफ से निर्धारित कर दी गयी हैं। इसके तहत आवेदन करने के लिए उनके जाति वर्ग के अनुसार अलग-अलग आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा

Bihar ANM Vacancy 2023- Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

पैन कार्ड (PAN Card)

पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Email ID

Bihar ANM Vacancy 2023- Apply Process

● इन Bihar ANM Vacancy 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको BTSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

BTSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा

● Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा

● जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा

● दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link