बिहार पंचायती राज विभाग में निकली क्लर्क की नई बहाली, ऐसे करें आवेदन : Naukri


Bihar Panchayati Raj Clerk Recruitment 2024 : बिहार पंचायती राज विभाग (Bihar Panchayati Raj Department) ने उच्च वर्गिय लिपिक , प्रधान लिपिक और  कार्यालय अधीक्षक के 138 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए 21 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Bihar Panchayati Raj Recruitment 2024 : Overview

भर्ती विभाग का नाम पंचायती राज विभाग , बिहार
कैटेगरी Bihar Latest Jobs
पद का नाम उच्च वर्गिय लिपिक , प्रधान लिपिक और  कार्यालय अधीक्षक
कुल पद 138
आवेदन प्रक्रिया Online
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21.01.2024
ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in/biharprd/

Bihar Panchayati Raj Vacancy Details 2024

आपको बताते चलें बिहार पंचायती राज विभाग ने उच्च वर्गिय लिपिक , प्रधान लिपिक और  कार्यालय अधीक्षक के 138 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है .इस भर्ती नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है-

यह भी पढ़ें : Muzaffarpur Trainer Vacancy 2024 : मुजफ्फरपुर में ट्रेनर पदों पर बहाली के लिए आवेदन शुरू, जाने क्या है पूरी भर्ती प्रक्रिया?

पद का नाम वैकेंसी की संख्या
उच्च वर्गिय लिपिक   87
प्रधान लिपिक 47
कार्यालय अधीक्षक 04
कुल पद 138

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2024 Eligibility Criteria

Post Name Educational Qualification
उच्च वर्गिय लिपिक , प्रधान लिपिक और  कार्यालय अधीक्षक ● आवेदक बिहार सरकार अंतर्गत उच्च वर्गीय लिपिक, प्रधान लिपिक, कार्यालय अधिक्षक के पद से सेवानिवृत हुआ हो।

● सेवानिवृत उच्च वर्गीय लिपिक, प्रधान लिपिक एवं कार्यालय अधीक्षक का संविदा आधारित नियोजन के लिए उम्र सीमा सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 10000 दिनांक 10.07.2015 के उपबंधों से आच्छादित होगी।

● चयन मात्र एक वर्ष अथवा नियमित नियुक्ति / प्रोन्नति होने तक के लिए होगा तथा अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष होगी। अर्थात दिनांक 30.11.2023 को आवेदक का उम्र 64 वर्ष से अधिक नहीं हो।

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2024 Required Documents

  • Valid & Active Email Id
  • Mobile No.
  • Educational Qualification with Marks sheet
  • Experience
  • Age Proof
  • Photograph
  • Signature
  • Id & Address Proof
  • Caste /Category / PH/ Domicile / EXSM/ EWS / NOC (if applicable)

Bihar Panchayati Raj Bharti 2024 Apply Process?

  • Bihar Panchayati Raj Recruitment 2024 के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।
  • होम पेज पर ‘Careers>Recruitment-Advertisements‘ Link पर क्लिक करने बाद आपको रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन का लिंक दिखाई देगा।
  • उसे वहां से डाउनलोड करके पूरा पढ़ ले ताकि आपको Eligibility Criteria और Online applying procedure की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके।
  • उसी पेज पर उपलब्ध ” Click here for filling online application form’ link को क्लिक करें और Registration करें।
  • ऑनलाइन आवेदन को सही सही भरें। सभी required documents, Photograph and Signature को scan करके upload करें।
  • Application Fee ऑनलाइन payment करें। Online Application Form को final submit करके Print out प्राप्त कर लें

यह भी पढ़ें : WRD Bihar Recruitment 2024 : जल संसाधन विभाग, बिहार से जारी हुई नई भर्ती, जाने पूरी भर्ती और इसकी आवेदन प्रक्रिया?

सरांश

आप सभी युवा व उम्मीदवार जो कि बिहार पंचायती राज विभाग ने उच्च वर्गिय लिपिक , प्रधान लिपिक और  कार्यालय अधीक्षक के पदों पर पर करियर बनाना चाहते है उन्हें हमने इस आर्टिकल में विस्तार से ना केवल Bihar Panchayati Raj Recruitment 2024 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया,

ताकि आप इस भर्ती में आवेदन कर सके और इसमे अपना करियर बनाने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकें तथा आर्टिकल के लास्ट में हमे, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेंगे।





















Source link