CSBC Constable Exam Cancelled : केंद्रीय भर्ती चयन पर्षद (Bihar Constable Exam) ने पेपर लीक होने के कारण रविवार को दोनो पालियों में हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दी गई हैं.
बता दें कि सीएसबीसी अध्यक्ष एसके सिंघल ने इसकी जानकारी मंगलवार को दी हैं. उन्होंने बताया कि कई परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नों के उत्तर पहले ही वायरल हो जाने का मामला सामने आने के बाद यह निर्णय ली गई है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
5 व 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा भी स्थगित
सीएसबीसी के अध्यक्ष ने यह बताया कि इसके साथ ही आगामी होने वाली 5 अक्टूबर व 15 अक्टूबर 2023 को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
इससे पहले Bihar Police Constable Exam के दौरान व परीक्षा से पहले राज्य के अलग-अलग इलाकों से करीब करीब दो दर्जन लोगों को Bihar Police Exam में गड़बड़ी की साजिश में व परीक्षा में नकल की कोशिश करने व करवाने के कारण गिरफ्तार किया गया था.
उल्लेखनीय है कि Bihar Police में 21391 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए गया को छोड़कर बिहार के शेष सभी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
अब नियुक्ति प्रक्रिया में देरी की आशंका :
बता दें कि Bihar Police Constable Exam तीन तिथियों 1, 5 और 15 अक्टूबर 2023 को होनी थी. इसके बाद परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) नवंबर 2023 में आयोजित किया जाना पहले से प्रस्तावित था.
दिसंबर तक मेरिट लिस्ट होती जारी
सीएसबीसी की तरफ से यह बताया गया था कि Bihar Constable Recruitment Exam में सफल अभ्यर्थियों की Bihar Police Constable Merit List दिसंबर अंत तक कर दी जाती मतलब अगले 4 महीने में नियुक्ति मिलने की प्रबल संभावना थी.
लेकिन Bihar Police Constable Paper Canceled होने के चलते दोबारा से परीक्षा कराने में अतिरिक्त समय लगेगा, जिसकी वजह से बिहार पुलिस कांस्टेबल के पदों पर अब नियुक्ति में भी देरी होने की आशंका है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें