बिहार पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म : Career


Bihar Polytechnic Admission Online Form 2024 : वैसे विद्यार्थी जो बिहार पॉलिटेक्निक में Admission लेना चाहते हैं। उन सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर हैं। बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड यानि BCECEB के तरफ से डिप्लोमा (Diploma) विभिन्न पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए हर वर्ष की तरह 2024 में भी प्रवेश परीक्षा के लिए Online Application आमंत्रित किए गए हैं।

वैसे उम्मीदवार जो बिहार पॉलिटेक्निक 2024 में एडमिशन लेना चाहते हैं। वह इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें इस पोस्ट में Bihar Polytechnic Admission 2024 की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार रूप से बताई गई हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Bihar Polytechnic Online Form 2024 Notification

Board Name Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Article Name Bihar Polytechnic Online Form 2024
Entrance Exam Year 2024
Course PE/PM/PMM
Article Type Admission
Online Apply Starts From? 12 April 2024
Last Date of Online Apply? 11 May 2024
Bihar Polytechnic Qualification 10th & 12th Passed Only
Official Website bceceboard.bihar.gov.in

Online Application Start:

बताते चलें की बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड यानि BCECEB के तरफ से दिनांक 11 April, 2024 को Notification जारी कर दिया गया था। जिसमे डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा- 2024 (Polytechnic) के लिए Online Apply हेतु सभी जानकारी विस्तार रूप से बताई गई हैं।

इसके लिए Online Apply की प्रक्रिया आज 12 April, 2024 से शुरू हो गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार BCECEB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। (लिंक नीचे दिया गया है।)

Bihar Polytechnic Important Dates:

◆ Online Apply शुरू होने की तिथि : 12 April, 2024

◆ Online Apply की अंतिम तिथि : 11 May, 2024

◆ Online Application Fees जमा करने की अंतिम तिथि : 14 May, 2024

◆ Online Edit Application Form की तिथि: 16 May, 2024 से 18 May, 2024

◆ Bihar Polytechnic प्रवेश परीक्षा की तिथि : 22 & 23 June, 2024

◆ Admit Card की तिथि : 13 June, 2024

Bihar Polytechnic Age Limit:

बता दें की पॉलिटेक्निक अभियंत्रण (PE) माध्यमिक स्तरीय पाठ्यक्रम समूहों के लिए न्यूनतम अथवा अधिकतम आयु सीमा(Age Limit) निर्धारित नही की गई हैं, लेकिन अन्य Courses के लिए आयु सीमा(Age Limit) निर्धारित की गई हैं जो इस प्रकार हैं:-

Course Name Age as On Min. Age Max. Age
PE
PMM 31-12-2024 15 30
PM 31-12-2024 17 35

Bihar Polytechnic Application Fees:

आपको बता दें की बिहार पॉलिटेक्निक (DCECE) 2024 के लिए Application Fees विभिन्न वर्ग के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। सभी वर्गो के उम्मीदवार आवेदन शुल्क Online माध्यम से निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते हैं। वर्गो के अनुसार आवेदन शुल्क इस प्रकार हैं:-

Number Of Courses UR/OBC/EWS SC/ST/PwBD
One Rs. 750/- Rs. 480/-
Two Rs. 850/- Rs. 530/-
Three Rs. 950/- Rs. 630/-
Four Rs. 1150/- Rs. 750

How to Apply Bihar Polytechnic Online Form 2024?

  • सबसे पहले आवेदक को BCECEB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (लिंक नीचे दिया गया है।)
  • Registration के विकल्प क्लिक करना होगा और फिर सभी जानकारियों को दर्ज करके Registration कर लेना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदक रजिस्टर्ड Mobile No. और Email ID पर Registration Number और अन्य जानकारी भेज दी जाएगी।
  • इसके बाद Login जानकारी के सहायता से BCECEB की वेबसाइट पर Login हो जाना हैं और उसके बाद Application Form खुलेगा |
  • फिर Application Form में सबसे पहले Personal Information दर्ज करना और उसके बाद Submit & Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक(Applicant) को अपना Photo और Signature को अपलोड करना होगा और Next करना होगा।
  • अब आवेदक को अपना Education Qualification की जानकारी दर्ज करनी होगी और प्रमाण पत्रों को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद Application पूर्ण रूप से भरा जाएगा और फिर Application को अच्छी तरह से मिला लेना होगा।
  • इसके बाद वर्ग अनुसार निर्धारित Application Fees का भुगतान करना होगा और फिर Application Form को Print कर लेना होगा।
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here || Click Here
पॉलिटेक्निक की महत्वपूर्ण
जानकारी के लिए ग्रुप में जुड़े रहें
Join Now



Source link