बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 को लेकर बड़ा अपडेट, आवेदन पत्र, त‍िथ‍ि, पाठ्यक्रम के बारे में जानें सबकुछ : Education


Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Notification Soon : क्या आप भी बिहार B.Ed करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप सभी के लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि इसका एक अपडेट आया है जिसका सेशन 2024-26 है और इसके लिए इसमें Online Application Form कब से भरा जाएगा यह सभी जानकारी हम इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से प्रदान करेंगे।

और हम आपको बता दें कि बिहार B.Ed 2024 में लगभग 37500 सीट रखी गई है, और यह आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर होने वाला है। अगर आप भी इसमें आवेदन करना चाहते हैं तो ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Overview

Conducting Authority Lalit Narayan Mithila University , Darbhanga
Exam Name Bihar CET-B.Ed. 2024
Total Seats 37500
Official Notification Releases February 2024
Mode of Application Online
Online Application Start date February 2024
Online Application Last date March 2024
Bihar B.Ed CET Admit Card 2024 April 2024
Bihar B.Ed CET Exam Date 2024 April 2024
Release of Bihar B.Ed CET Answer Key 2024 April 2024
Bihar B.Ed CET Result 2024 May 2024
Official Website biharcetbed-lnmu.in

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Notification?

हम आपको बता दें की B.Ed. का फुल फॉर्म Bachelor of Education होता है। इसमें शिक्षा से जुड़ी जानकारी होती है, जैसे कि अगर आपको शिक्षक (Teacher) बनना है तो आपको बीएड करना होगा। जैसे कि अगर आपने B.ED. कर लेते हैं तो आप 6वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में आप शिक्षक की सरकारी नौकरी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2024 : उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में आई नई बहाली, 12वीं पास आज ही करें आवेदन

और अगर हम कोर्स की बात करें तो यह कोर्स 2 साल तक चलता है यानी की 24 महीने का कोर्स होता है। B.Ed करने के लिए बिहार सरकार ने बहुत सारे कॉलेज को रखा है। जैसे कि कई सारी कॉलेज प्राइवेट होती है, कई सारी कॉलेज सरकारी भी होती है। उसी के माध्यम से आपको B.Ed करना होता है।

Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Education Qualification

बिहार B.Ed में एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। 55% अंकों के साथ विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानवता और इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में मास्टर उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके तहत पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग को आवेदन के संबंध में सरकारी नियमानुसार शैक्षणिक योग्यता में छूट दी जायेगी.

Bihar B.Ed Entrance Exam Pattern 2024

  • Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 Offline मोड में आयोजित की जाएगी
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय आधारित होंगे
  • सही उत्तर के लिए एक अंक होगा और गलत उत्तर के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा
  • उम्मीदवारों को अपने उत्तर OMR शीट में अंकित करने होंगे, जिसके आधार पर Bihar B.Ed Entrance Exam 2024 उत्तर कुंजी 2024 जारी की जाएगी।
Sections Total Questions Total Marks Duration
General English Comprehension (Regular & Distance
Mode)
OR
General Sanskrit Comprehension (Shiksha Shastri)
15 15 2 hour
General Hindi 15 15
Logical & Analytical Reasoning 25 25
General Awareness 40 40
Teaching-Learning Environment in Schools 25 25
Total 120 120 2 hour

Bihar B.ED Entrance Exam 2024 Important Documents

  • आवासीय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • कक्षा 10वीं की मार्कशीट,
  • कक्षा 12वीं की मार्कशीट,
  • स्नातक की मार्कशीट,
  • आधार कार्ड,
  • मोबाइल नंबर,
  • ईमेल,
  • बैंक खाता पासबुक,
  • फोटो,
  • हस्ताक्षर,
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि हो तो),

Bihar B.Ed Admission 2024 Process

अगर आप भी बिहार B.Ed में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसके लिए इसमें प्रवेश परीक्षा देना होगा और यह प्रवेश परीक्षा ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) के द्वारा कराई जाती है। चाहे आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं चाहे वह Government हो या फिर Private हो, सभी के लिए आपको परीक्षा देनी होगी और यह परीक्षा Lalit Narayan Mithila University- LNMU के द्वारा ही ली जाएगी।

और इस परीक्षा में जिस हिसाब से आप का रैंक आएगा उसी हिसाब से आपको आपका कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Indian Navy 10+2 Recruitment 2024 Notification Out : भारतीय नौसेना 10+2 भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी, जाने पात्रता व चयन प्रक्रिया?

How To Apply Bihar B.ED Entrance Exam 2024

  • Bihar B.ED Entrance Exam 2024 Apply Online करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
  • जिसमें आपको For Online Apply के बगल में क्लिक हेयर का ऑप्शन मिलेगा, उसे पर आपको क्लिक करना होगा.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसके बाद से आपको कुछ जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा करना होगा.
  • उसके बाद से आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा जिसके माध्यम से आपके लॉगिन करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको सभी जानकारी को सही प्रकार से भरना होगा.
  • और सही महत्वपूर्ण दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा उसके बाद से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
  • अंतिम में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा, इस तरह से आप Bihar B.ED Entrance Exam 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं।





















Source link