बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 शेड्यूल में होगा बड़ा बदलाव : Career


Bihar B.ED Entrance Exam 2024 New Schedule : दो वर्षीय बीएड में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली Bihar Bed Entrance Exam 2024 Schedule में बदलाव होगा। 9 अप्रैल से Bihar BEd Apply Online शुरू होनी थी और 30 मई को प्रवेश परीक्षा की तिथि निर्धारित थी। अब इसमें बदलाव होगा।

बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 परीक्षा का आयोजन कर रहे Lalit Narayan Mithila University (LNMU) नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी। (Bihar BEd Exam New Update)

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

तकनीकी कारणों से नहीं हो सका एजेंसी का चयन

Bihar CET BEd 2024 के नोडल पदाधिकारी ने बताया की तकनीकी कारणों से एजेंसी के चयन में विलंब हुआ है। इस कारण बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा शेड्यूल 2024 में बदलाव किया जा रहा है। नई तिथियों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें : SSC GD Answer Key 2024 Link

पूर्व में जारी बिहार बीएड शेड्यूल 2024 के अनुसार निर्धारित शुल्क के साथ 9 April से 4 May, 2024 तक तथा विलंब शुल्क के साथ पांच से 11 मई तक ऑनलाइन आवेदन जमा होना था। 21 मई से Bihar BEd Admit Card डाउनलोड होना था। 1 जून को Lok Sabha Elections 2024 के 7वें और अंतिम चरण का मतदान होना है।

सितंबर में शुरू हो सकता है दो वर्षीय बीएड का सत्र

आपको जानकारी के लिए बता दें की, चार जून को मतगणना होनी है। ऐसे में चार जून के बाद ही प्रवेश परीक्षा (LNMU Bihar BEd Entrance Exam 2024 होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें : Bihar BSEB Sakshamta Pariksha

राजभवन स्तर से Nodal University चयन में विलंब के कारण इस बार दो वर्षीय बीएड का सत्र जुलाई, 2024 से शुरू नहीं हो सकेगा। संभावना जतायी जा रही है कि इस वर्ष दो वर्षीय बीएड का सत्र September 2024 में शुरू हो सकता है।



Source link