Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar School Examination Board- BSEB से इस बार अर्थात् 2023 में जितने भी अभ्यर्थी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पास किए हैं, उन
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
सभी विद्यार्थी के लिए खुशखबरी है, इन सभी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया हैं। जो विद्यार्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पास किए हैं,
वे सभी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जो विधार्थी 1st Division से उतीर्ण किये हैं, उन्हे 10 हजार की राशि दिए जाएंगे एवं जो विधार्थी 2nd Division से उतीर्ण किये हैं, उनको 08 हजार की राशि दी जाएगी।
बताते चलें ₹8 हजार की राशि केवल अनुसुचित जाति (SC) एवं अनुसुचित जनजाति (ST) को दिए जाते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे लिंक दिया जा रहां हैं, इस लिंक से आपलोग ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।
बताते चलें BSEB Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 में आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं, आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।, जिसका डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
BSEB Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023- Short Details
Board Name | Bihar School Examination Board- BSEB, Patna |
Article Name | Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 |
Category | Scholarship |
Who Can Apply? | Apply For Matric 2023 Scholarship Only [Passed In Year 2023] |
Apply Mode | Online |
Online Apply Start Date | Started |
Online Apply Last Date | Update Soon |
Scholarship Amount | ₹10,000 / ₹8,000 |
Official Website | medhasoft.bih.nic.in |
Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023- Eligibility Criteria
बताते चलें अगर आप भी वर्ष 2023 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किये हैं और बिहार सरकार (Bihar Government) के द्वारा शुरू किये गए Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 में ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना
चाहते हैं तो Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 में ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने के लिए कुछ योग्यता का होना अनिवार्य (Must Have Certain Qualifications) हैं, जिसे नीचे बताया गया हैं।
● इस Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को 2023 में मैट्रिक पास होना चाहिए।
● इस Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
● इस Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 में ऑनलाइन आवेदन छात्र एवं छात्राएं दोनों ही कर सकती हैं।
● सभी श्रेणी (General/OBC/EBC/SC/ST) के छात्र/ छात्राएं इस Bihar Board 10th Pass Scholarship 2023 के लिए पात्र हैं।
Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 कितना रुपया मिलेगा ?
बताते चलें बिहार के ऐसे छात्र एवं छात्राएं (लड़का एवं लड़की दोनों को) जिन्होंने वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा पास किए हैं ऐसे सभी अभ्यर्थी को मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार बोर्ड मैट्रिक पास स्कॉलरशिप 2023
(Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023) प्रोत्साहन आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। प्रथम श्रेणी से पास (First Division) करने वाले मैट्रिक अभ्यर्थी को ₹10000 की राशि और द्वितीय श्रेणी (Second Division) से पास
करने वाले अभ्यर्थी को ₹8000 की Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। ताकि बिहार के अभ्यर्थी अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। (Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023).
Scheme Name | Cast Details | Eligibility | Scholarship Amount |
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना | General / OBC | प्रथम श्रेणी मैट्रिक पास | ₹10,000/- |
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना | सामान्य एवं अल्पसंख्यक | प्रथम श्रेणी मैट्रिक पास | ₹10,000/- |
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेघा वृत्ति योजना | BC कैटोगरी बॉयज़ | प्रथम श्रेणी मैट्रिक पास | ₹10,000/- |
मुख्यमंत्री अतियंत पिछड़ा वर्ग मेघा वृत्ति योजना | EBC कैटोगरी लड़के और लड़कियां | प्रथम श्रेणी मैट्रिक पास | ₹10,000/- |
मुख्यमंत्री SC/ST मेघा वृत्ति योजना | SC/ST वर्ग के लड़के और लड़कियां | प्रथम श्रेणी मैट्रिक पास | ₹10,000/- |
मुख्यमंत्री SC/ST मेघा वृत्ति योजना | SC/ST वर्ग के लड़के और लड़कियां | द्वितीय श्रेणी मैट्रिक पास | ₹8,000/- |
Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 जरूरी दस्तावेज?
● Mobile Number
● Aadhaar Number & Name
● Date of Birth/Total Mark
● Bank IFSC Code
● Bank Account Holder Name
● Income Certificate
● Registration No.
● Bank Account
Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
● Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 पोर्टल छात्र- छात्राओं दोनों के लिए खुला है। वर्तमान जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ। (डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
● Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 पोर्टल वर्तमान में केवल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से Matric (10वीं) 2023 पास के लिए खुला है।
● बिहार शिक्षा विभाग, सरकार की Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 के विज्ञापन के अनुसार पात्र छात्रा। बिहार के ऑनलाइन आवेदन करने की जरूरत है।
● एक छात्रा को यह छात्रवृत्ति (Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023) केवल एक बार मिलेगी।
● आधार कार्ड में नाम छात्रा/छात्र के नाम (आवेदक के अनुसार) के अनुसार होना चाहिए।
● एक विशिष्ट Mobile No. रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रा या परिवार के सदस्य (Students / Family Members) का उपयोग किया जा सकता है, इसे आगे की चेतावनी के लिए सक्रिय करें।
● Online Registration के लिए छात्रा/छात्र या परिवार के सदस्य की एक Email ID का उपयोग किया जा सकता है, इसे आगे की चेतावनी के लिए सक्रिय करें।
● बैंक खाता (Bank Account) विद्यार्थी के नाम से होना चाहिए। संयुक्त बैंक खाता (Joint Bank Account) या किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर बैंक खाते (Bank Account) की अनुमति नहीं है।
● छात्रा/छात्र का नाम, पिता का नाम, कुल प्राप्त अंक, 10वीं के अनुसार जन्म तिथि, आधार विवरण, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर और ईमेल आदि जैसे विवरण प्रदान करके पोर्टल पर Online Registration कर सकते हैं।
● Online Registration के बाद बैंक खाते (Bank Account) का वेरिफिकेशन किया जाएगा। बैंक वेरिफिकेशन के बाद मोबाइल पर User ID & Password भेजा जाएगा। तब तक प्रतीक्षा करें और घबराएं नहीं।
● यदि आपको 10 दिनों के भीतर User ID & Password नहीं मिलता है तो Get User ID & Password पर क्लिक करके , अपनी स्थिति या SMS की जांच करें (BRGOVT).
● यूजर आईडी और पासवर्ड (User ID & Password) किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें।
● सुनिश्चित करें कि आपके सामने ऑनलाइन आवेदन की प्रविष्टि और ऑनलाइन आवेदन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साइबर द्वारा की गई कोई भी त्रुटि या शरारत के लिए आप ही जिम्मेदार होंगे।
● फॉर्म को अंतिम रूप से पूरा करने के बाद Apply Form को पोर्टल पर जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें। फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद किसी भी बदलाव की Permission नहीं है।
Important Links
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें