बिहार बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन 3 अप्रैल से, जानें कब होगी परीक्षा : BSEB


Bihar Board 10th Compartmental cum Special Exams 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने 10वीं यानि मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आप 10वीं का रिजल्ट Bihar Board की ऑफिशियल वेबसाइट पर या Near News की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। (रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

इतने % स्टूडेंट्स हुए पास:

इस बार बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले 6 साल में सबसे बेहतर आया है। राज्य में कुल 82.91 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 2019 में यह रिजल्ट 80.73 फीसदी था। पिछले साल 81.04 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इस बार का पासिंग प्रतिशत 2019 के बाद सबसे अधिक है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

बता दें कि इस बार कुल 16,64,252 बच्चे बैठे थे जिसमें से 8,58,785 लड़कियां थीं और 8,05,467 लड़के थे। इनमें से 13,79,842 छात्र पास हो गए हैं। इसमें लड़कों के पास होने वाली संख्या 6,80,293 है जबकि 6,99,549 लड़कियां पास हुई हैं। आपको बताते चलें की ये परीक्षाएं 15 से 23 February, 2024 तक आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें : BSEB 10th Scrutiny Online Form 2024

Compartmental परीक्षा के लिए नोटिस जारी:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की मैट्रिक परीक्षा 2024 में फेल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट का विकल्प दिया जाता है। आपको बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से BSEB 10th Compartmental 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया गया है।

3 अप्रैल से भरा जाएगा मैट्रिक कंपार्टमेंट का परीक्षा फॉर्म:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से जारी Official Notification के अनुसार, इस साल BSEB 10th Compartmental Exam 2024 का रिजल्ट May, 2024 महीने में जारी जाएगा। Bihar Board की ओर से 31 May, 2024 तक का लक्ष्य रखा गया है.

वहीं, कुछ नंबर से फेल होने वाले छात्र BSEB 10th Compartmental Exam 2024 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने प्रक्रिया 03 April, 2024 से शुरू हो जाएगी. परीक्षा फॉर्म के लिए छात्रों को 09 April, 2024 तक का समय दिया जाएगा।

Bihar Board 10th Result Download – Click Here



Source link