Bihar Block ABF Recruitment 2024 : प्रधान सचिव, योजना एवं बिकास विभाग, बिहार, पटना के आलोक में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतगर्त औरंगाबाद जिला के नबीनगर , कुटुम्बा , देव एवं मदनपुर प्रखंड के लिए एक एक का एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
आपको बताते चलें प्रधान सचिव, योजना एवं बिकास विभाग, बिहार, के द्वारा निकाली गई एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो के 4 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। इस Bihar Block ABF Recruitment 2024 के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 03 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक नीचे दिए गए डाइरेक्ट लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
Overview – Bihar Block ABF Recruitment 2024
Organization Name | बिहार योजना एवं विकास विभाग, औरंगाबाद |
Article Name | Bihar Block ABF Recruitment 2024 |
Category | Latest Govt Jobs |
Post Name | Aspirational Block Fellow – ABF |
Total Vacancy | 04 Posts |
Mode Of Apply | Offline |
Last Date to Apply | 30/01/2024 |
Application Fees | ₹00/- |
Selection Process | कृपया नीचे दिए गए लिंक से ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें |
Salary | Rs. 55,000/- रुपये |
Official Website | aurangabad.bih.nic.in |
Bihar Block ABF Recruitment 2024 Vacancy Details
Block | Vacancy |
नबीनगर प्रखंड | 01 |
कुटुम्बा प्रखंड | 01 |
देव प्रखंड | 01 |
मदनपुर प्रखंड | 01 |
Total | 04 Posts |
यह भी पढ़ें : UP Police Constable Admit Card 2024 Download Link
Bihar Block ABF Recruitment 2024 Educational Qualification
Post | Qualification | Age Limit |
Aspirational Block Fellow – ABF | ● Post Graduate in any discipline from a reputed institution. (e.g, TISS, IIT, IIM, AIIMS, NIT, IRMA, Etc.) ● Should possess data analysis and presentation skills. Should be conversant with use of social media. ● Should possess project management Skills. ● Experience of working/internship with a Development Organization. ● Self•driven with good communication skills. ● Knowing the local language i.e. Hindi. |
कृपया नीचे दिए गए लिंक से ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें |
Bihar Block ABF Vacancy 2024 Documents Required
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- 02 नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- हस्ताक्षर (Signature)
- सक्रिय मोबाइल नंबर (Mobile Number)
- सक्रिय ईमेल आईडी (Email ID)
- भर्ती अधिसूचना/विज्ञापन में मांगे गये सभी सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
How To Apply For Bihar Block ABF Bharti 2024?
- सबसे पहले आप बिहार गया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।
- वेबसाइट के होम पेज में जाकर “NOTICES” सेक्शन में जाकर “Recruitment” पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा, जहाँ आपको संबधित भर्ती पर क्लिक करके अधिसूचना डाउनलोड करके उसे सही से पढ़ें।
- उसके बाद अधिसूचना में प्राप्त आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर, उसे साफ़ और स्पष्ट अक्षर में भरें।
- आवेदन फॉर्म के मांगे गये सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्व – अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ लिफ़ाफे में डालकर संलग्न करके नीचे दिए हुए पत्ते व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा भेज दें।
- जिला योजना कार्यालय, औरंगाबाद पर 30/01/2024 के शाम 5 बजे तक भेज दें।
सरांश
इस लेख मे हमने आप सभी युवाओं एंव आवेदकों को विस्तार से ना केवल Bihar Block ABF Recruitment 2024 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप सुविधापूर्वक इस भर्ती मे आवेदन कर सके और अपना करियर बना सकें।
अन्त, हमे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगे।