बिहार में अब थाना-पुलिस सेट करना होगा और मुश्किल, जाने कारण : Bihar


Bihar Police: बिहार पुलिस ने आम लोगों को राहत पहुँचाते हुये बहुत बड़ा और एक अहम निर्णय लिया है. जिसके तहत बिहार पुलिस मुख्यालय ने आम लोगों की आवश्यकताओं व उनकी थानों में हो रही दिक़्क़तों का बड़ा तोड़ निकालते हुये, डीजीपी आरएस भट्टी (Bihar DGP RS Bhatti) ने एक ऐसा तरीका अपनाया है. जिससे अब लोगों को थानों की चक्कर लगाने की आवश्यकता नही पड़ेगी.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

क्योंकि थाना और थाना से जुड़े पुलिस अधिकारियों के मूवमेंट, सनहा-शिकायत-प्राथमिकी के एंट्री के आधिकारिक दस्तावेज स्टेशन डायरी को अब Bihar Polish ने डिजिटल करना प्रारंभ कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य में डीजीपीआरएस भट्टी (Bihar DGP RS Bhatti) ने एक बड़ा योजना बनाई है. इसमें बड़े बड़े पुलिस के अधिकारी भी इस जाल में फंसेंगे साथ ही उनकी निगहबानी अब ऊपर के अधिकारी करते नजर आयेंगे.

हम सभी ये जानते है की, लोग केस-मुकदमों में फसने के पश्चात पुलिस और थाना को मैनेज करने का प्रयास करते है. परन्तु अब ये प्रयास करना भी और मुश्किल हो जायेगा. क्योंकि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने थाना और थाना से जुड़े पुलिस अधिकारियों के मूवमेंट, सनहा-शिकायत-प्राथमिकी के एंट्री के उनके Official Document Station Diary को अब डिजिटल करने की शुरुआत कर दी है.

यह भी पढ़े: Bigg Boss 17 के घर में हुई पॉपुलर K-Pop स्टार की वाइल्ड कार्ड एंट्री

बता दें कि, इसकी शुरुआत मंगलवार को राज्य की राजधानी पटना से हुई है और 15 December के पश्चात इसे बिहार के सभी जिलों में भी लागू करने का काम प्रारंभ किया जाएगा. लक्ष्य है कि 1 January से थानों में कागज की स्टेशन डायरी बंद की जाएगी तथा सब कुछ डिजिटल तरीके से दर्ज होना शुरू किया जाएगा. जिसे एसपी या दूसरे बडे सीनियर अफसर जब चाहें, जहां से चाहें, उसे देख सकें.

नियर न्यूज़ के प्रिय पाठकों को यह जानकारी दें कि, डिजिटल पुलिसिंग की ओर कदम उठाते हुए प्रथम थानों में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया को डिजिटल करने का निर्देश दिया गया था. और अब 1 January 2024 से पुलिस थानों में भौतिक कॉपी के स्थान पर डिजिटल स्टेशन डायरी लिखी जाएगी। जिसके लिए राज्य के 964 थानों में CCTNS Portal पर ही फॉर्मेट डिजिटली उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें कि, राज्य पुलिस मुख्यालय से तमाम पुलिस अधीक्षकों (SP) को यह निर्देश दिया है.

जानकारी प्रदान करें कि, पटना स्थित सभी थानों में 5 December से डिजिटल स्टेशन डायरी लिखना प्रारंभ कर दिया गया है. राज्य के शेष 37 जिलों के थानों में भी 15 December से Digital Station Diary लिखी जाने लगेगी. जिस वजह से भौतिक रूप से स्टेशन डायरी लिखने की प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त हो जाएगी. स्टेशन डायरी लिखने की उत्तरदायित्व थाना अध्यक्ष (SHO) को दी गई है. उनकी अनुपस्थिति में अपर थाना अध्यक्ष का यह उत्तरदायित्व सौपा जाएगा. डिजिटल स्टेशन डायरी से पारदर्शिता आएगी और अपराध या विधि व्यवस्था से जुड़े मामलों में समय पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सकेगा.

एसपी जिले थानों में स्टेशन डायरी ऑनलाइन देख सकेंगे, डीआईजी-आईजी भी

हम आप सभी को यह बता दें कि, जिलों के SP अपने जिले के किसी भी थाना की Station Diary को बिना किसी समस्या के सिर्फ एक क्लिक कर कंपयूटर के माध्यम से देख सकेंगे. वहीं रेंज के IG एवं DIG अपने क्षेत्राधिकार वाले जिलों के किसी भी थाना की स्टेशन डायरी ऑनलाइन देख सकेंगे. साथ ही साथ अब से थाना की दैनिक गतिविधियों को समझने हेतु उन्हें भौतिक रूप से लिखी जाने वाली स्टेशन डायरी मंगाने की आवश्यकता नही पड़ेगी.

क्या होती है पुलिस थाने की स्टेशन डायरी

यदि आप भी ये जानने के लिए उत्सुक है कि, आखिर पुलिस थाने की Station Dairy Kya Hai? हम आप सभी को बता दें कि, हर एक थाना में पुलिस मैनुअल (पुलिस हस्तक) की धारा 116 के अंतर्गत थाना दैनन्दिनी में थाना की दैनिक गतिविधियों का लेखा-जोखा अंकित किया जाता है। साथ ही साथ नियमत तौर पर इसे प्रत्येक दो घंटे पर लिखा जाता है. इसके तहत थाना में प्राथमिकी या शिकायत लेकर पहुंचने वाले की (समय सहित) सम्पूर्ण जानकारी, गिरफ्तारी, गश्ती जैसे सम्पूर्ण जानकारी, पदाधिकारियों के पहुंचने की जानकारी, गश्ती के दौरान मिली सूचना इत्यादि अंकित होती है.



Source link