बिहार में अल्पसंख्यक युवाओं के लिए लोन स्कीम, नए उद्योग के लिए मिलेंगे 10 लाख, जानिए कैसें : Sarkari Yojana


Chief Minister Minority Entrepreneur Scheme: अगर आप भी बिहार के रहने वाले हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। क्योंकि बिहार सरकार एक नई योजना लेकर आई है जिसका नाम Chief Minister Minority Entrepreneur है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इस योजना के तहत बिहार सरकार एक बेरोजगार अल्पसंख्यक महिला या पुरुष को नया उद्योग शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये देगी। आप सभी को बता दे 10 लाख रुपये में से 5 लाख रुपये Subsidy होगी जबकि बाकी 5 लाख रुपये लोन के तौर पर होंगे।

इसे आपको किश्तों में लौटाना होगा। बिहार सरकार ने सोमवार को अल्पसंख्यक युवाओं के लिए ‘Chief Minister Minority Entrepreneur Scheme‘ को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट में हुई बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को Chief Minister Minority Entrepreneur Scheme को

हरी झंडी दिखाने का फैसला लिया गया। कैबिनेट के सामने राज्य उद्योग विभाग (State Industries Department) ने ये प्रस्ताव रखा था। Chief Minister Minority Entrepreneur Scheme के तहत बेरोजगार अल्पसंख्यक महिला या पुरुष को अपना नया उद्योग लगाने के लिए 10 लाख का रुपये मिलेगी।

क्यों लागू की गई स्कीम?

अपर मुख्य सचिव S Siddharth ने बताया की, बिहार में बेरोजगार अल्पसंख्यक महिलाओं या पुरुषों में रोजगार पैदा करने और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्रिमंडल ने Chief Minister Minority Entrepreneur Scheme शुरू करने का फैसला लिया है।

अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवाओं के लिए बनी ये Chief Minister Minority Entrepreneur Scheme (MAUY) मौजूदा मुख्यमंत्री SC-ST-EBC योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लगभग समान Pattern पर लागू की जाएगी।

क्या है स्कीम में?

S Siddharth ने बताया, Chief Minister Minority Entrepreneur Scheme के तहत बिहार सरकार एक बेरोजगार अल्पसंख्यक महिला या पुरुष को अपना नया उद्योग शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये देगी। जिसमें से 5 लाख रुपये Subsidy होगी जबकि बाकी 5 लाख रुपये लोन के तौर पर होंगे। इसे किश्तों में लौटाना होगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link