Gold Silver Price Today : बिहार में स्थानीय पटना सराफा बाजार में गुरुवार को Silver Price Today में 800 रुपये प्रति किलो की राहत खरीदारों को मिली है। इस दौरान Gold Price Today ₹100 प्रति 10 ग्राम कमजोर हुआ है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
ये है सोने- चांदी की नई कीमत
आपको बताते चलें सोने- चांदी (Gold Silver Price Today) में मिली राहत के उपरांत चांदी 73,400 रुपये प्रति किलो की दर पर आ पहुंची है। इसी प्रकार सोना (Gold Price Today) विठूर 60, 400 रुपये और Gold Price 22 कैरेट 60,250
रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया है। महज दो दिन के अंदर चांदी (Silver Price Today) 1500 रुपये प्रति किलो की कमजोर हुई है, जबकि सोने का भाव 200 रुपये प्रति 10 ग्राम घटा है। (Gold Silver Price Today In Bihar).
धातुओं में और राहत मिलने की उम्मीद
धातुओं में मिली राहत को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार (Global Market) के उतार-चढ़ाव का प्रभाव मान रहे हैं। सावन अधिमास (Sawan Adhimas) में खपत मौसम की कमी को दृष्टिगत कर धातुओं में ग्राहकी मांग का
दायरा (Scope Of Customer Demand) सिमट गया है। धातुओं में और राहत मिलने की उम्मीद (Expected To Get More Relief In Metals) जताई जा रही है। बाजार की स्थिति यह है कि ग्राहकों (Customers) की खरीदारी के साथ
आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों (Jewelers And Manufacturers) की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसका कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव (Adverse Effect On Business) दिखाई पड़ रहा है। फिलहाल आने वाले
त्योहारी मौसम में कारोबार का दायरा बढ़ने से ग्राहकी रंग चढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव कायम रह सकता है। यह कयास व्यापारिक वर्ग (Business Class) भी लगा रहे हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें