बिहार में इस दिन से शुरू होगी भारी बारिश, 20 जिलों में अलर्ट जारी : Weather


Bihar Weather Today : बारिश की कमी (Lack Of Rain) झेल रहे बिहार में मॉनसून (Bihar Monsoon Update) एक बार फिर एक्टिव (Bihar Monsoon Active) होने वाला है। अगले हफ्ते (Next Week) से राज्यभर में

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बारिश संबंधी गतिविधियों (Bihar Weather Latest Update) में तेजी दिखने के आसार हैं। बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के मुताबिक, आगामी 21 August, 2023 तक पूरे बिहार में छिटपुट बारिश का दौर

जारी रहेगा। इसके बाद 22 August, 2023 से राज्य में झमाझम बरसात का सिलसिला (Torrential Rain) फिर से शुरू हो जाएगा। इससे बारिश की कमी एवं सूखे के हालात झेल रहे जिलों के लोगों को राहत (Relief To The People) मिल सकती है।

आज 20 जिलों में वज्रपात की चेतावनी

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने आज शनिवार को पटना समेत 20 जिलों में वज्रपात की चेतावनी (Thunderstorm Warning) भी जारी की है। बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के

पूर्वानुमान के मुताबिक सूबे के कुछ जिलों में एक दो जगहों पर छिटपुट बारिश की स्थिति आगामी 21 August, 2023 तक बनी रहेगी। आपको बताते चलें बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने 22 August, 2023 से राज्य में

भारी बारिश के आसार (Heavy Rain Expected) जताए हैं। 22 August, 2023 को सीमांचल के जिलों में तेज बरसात हो सकती है। बिहार मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि एक ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी की ओर शिफ्ट

हो रही है, साथ ही एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) भी सूबे में विकसित हो रहा है। इससे 22 August, 2023 से बारिश की तीव्रता (Rain Intensity) और इसकी व्यापकता बढ़ने के आसार हैं। इससे पहले कुछ जिलों में एक-दो

जगहों पर बारिश की आंशिक से मध्यम गतिविधियां होती रहेंगी। उमस और तेज धूप से स्थानीय स्तर यानि Local Level पर गरज- तड़क वाले बादल बन रहे हैं। आज 19 August, 2023 यानि शनिवार को सूबे के कुछ जिलों में वज्रपात की भी

आशंका (Possibility Of Thunderstorm) है। राज्य के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण पश्चिम जिलों में एक-दो जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी (Thunderstorm Warning) जारी की गई।

इन जिलों में आज वज्रपात का अलर्ट

आपको बताते चलें Patna, Chhapra, Gopalganj, Bettiah, Motihari, Arrah, Buxar, Bhabua, Rohtas, Aurangabad, Arwal, Jehanabad, Nalanda, Sheikhpura, Nawada, Lakhisarai and Begusarai जिले में शनिवार को कहीं-कहीं पर मौसम खराब होने पर ठनका गिर सकता है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link