Bihar Computer Operator Recruitment 2023 : बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने जिलों, प्रखंडों और विद्यालयों (Districts, Blocks and Schools) को जरूरत के हिसाब
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
से कर्मियों की सेवा निश्चित पारिश्रमिक यानि Fixed Wages पर रखने का निर्देश दिया है। इसको लिए बिहार शिक्षा विभाग द्वारा निश्चित राशि भी तय कर दी गई है कि किस तरह के कर्मी को कितना पारिश्रमिक दिया जाएगा।
इसी क्रम में कहा गया है कि ₹35,000 पर प्रोग्रामर, ₹16,000 पर कंप्यूटर ऑपरेटर और ₹20,000 महीने पर स्टेनोग्राफर रखे जा सकेंगे। वहीं, सुरक्षा गार्ड (Security Guard) को न्यूनतम मजदूरी जो तय है, उसके आधार पर रखा जा सकता है।
बिहार शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन ने बताया
बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने सभी क्षेत्रीय उपनिदेशकों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों (Regional Deputy Directors and District Education Officers- DEO)
को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि जिला, प्रखंड और विद्यालय स्तर (District, Block and School Level) पर काफी राशि पड़ी रहती है और पदाधिकारी व प्रधानाध्यापक उचित निर्णय नहीं ले सकते हैं।
इसलिए बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने दरें तय कर सभी को एक सुविधा प्रदान की है। ताकि, विद्यालय (School) अथवा कार्यालय (Office) में अव्यवस्था की स्थिति न रहे। काम प्रभावित न हों।
बिहार शिक्षा विभाग ने Outsourcing से कर्मियों की सेवा लेने के लिए वेंडर भी तय कर दिया है। पर, यह भी कहा है कि बिहार शिक्षा विभाग द्वारा तय वेंडरों के अलावा किसी से भी मानवबल की सेवा लेने को Office और School स्वतंत्र होंगे।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें