बिहार में ठंड का कहर ! दो बच्चे सहित 5 की मौत, मौसम विभाग का शीतलहर को …. : Bihar


Bihar Weather Department: अभी बिहार में भीषण शीतलहर चल रहा है, जिस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बदल रहे मौसम और पछुआ हवा ने कनकनी काफी बढ़ा रखी है. बिहार में अब ठंड जानलेवा साबित हो रही है, पिछले 24 घंटे में बिहार के अलग-अलग जिलों में एक कांस्टेबल और दो स्कूली छात्रों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है.मरने वाले मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बक्सर, लखीसराय और छपरा के थे.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

वहीं हम आप सभी को बता दे कि, बिहार में गुरुवार को भी कई सरकारी स्कूलों में ठंड से बच्चों के बीमार होने की खबर है. ठंड के कारण सूर्यगढ़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर में कक्षा तीन की छात्रा वंदनी कुमारी की तबीयत बिगड़ गई.

ठंड से अभी राहत नहीं- मौसम विभाग

हम आप सभी को बता दें कि, गुरुवार जनवरी का सबसे ठंडा दिन रहा इस दिन अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. और बिहार में अभी लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है. वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में फिलहाल हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. बिहार में इस सप्ताह सर्दी का सितम जारी रहेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी के पहले सप्ताह से शीतलहर की तीव्रता कुछ कम होगी.

यह भी पढ़ें: नीतीश फिर बदलेंगे पाला, ‘INDIA’ गठबंधनको तगड़ा झटका!

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के बोचहां में बुधवार की सुबह छठी क्लास का छात्र कुर्बान स्कूल गया था और 10 बजे के बाद वह कांपता हुआ घर पहुंचा. इसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गयी. मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुजफ्फरपुर के बोचहां में ठंड से एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य जगह पर एक बच्ची के स्कूल में बेहोश होने की भी सूचना है.

वहीं, बुधवार को गोपालगंज के रहने वाले पुलिस लाइन डेहरी में पदस्थापित 45 वर्षीय शंभू राय की तबीयत बिगड़ गई, उसके बाद उनकी मौत हो गई. इसके अलावा बक्सर के सिमरी रामोपट्टी में चंद्रदीप राम खेतों में पटवन कर रहे थे घर लौटते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से पीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

इसके अलावा खबर मिली है कि लखीसराय के कजरा प्राथमिक विद्यालय, श्रीघना में कक्षा एक की छात्रा प्रार्थना के दौरान बेहोश हो गयी. जिसकी डॉक्टर के पास ले जाते समय मौत हो गई वहीं सारण के तरैया के खराटी गांव में 52 वर्षीय नागेश्वर ठाकुर की ठण्ड से मौत हो गयी.

शीतलहर के कारण स्कूल बंद

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, बढ़ते ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में छोटे बच्चों के स्कूल बंद कर दिये हैं. लेकिन एसीएस केके पाठक ने सभी जिलों को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से स्कूल खोलने को कहा है. इस आदेश के बाद ज्यादातर जिलों में स्कूल खुल गए हैं लेकिन ठंड को देखते हुए माता-पिता अभी भी अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं.



Source link