Bihar Job Fair News 2024 : बिहार में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा के द्वारा 27 जनवरी को नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा. बेरोजगार युवा इस मेला में आकर अपना बायोडाटा जमाकर कर रोजगार के लिए अप्लाई कर सकते है. यह नियोजन मेला संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) के प्रागंण में लगाया जा रहा है.
नवादा जिले में जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को नौकरियां देने का प्लान है। मिली जानकारी के मुताबिक, आरवी एसोसिएट वड़ोदरा (गुजरात) की कंपनी की ओर से मशीन ऑपरेटर, क्वालिटी इंस्पेक्टर, प्रोडक्शन सुपरवाइजर और एनएपीएस के 20 पद के लिए कैम्प लगाया जा रहा हैं।
इसके लिए योग्यता दसवीं, बारहवीं, आईटीआई और डिप्लोमा की अनिवार्यता है। 18 से 35 वर्ष के योग्य कैंडिडेट इसमें शामिल हो सकते हैं। सेलेक्शन के बाद 15000 की सैलरी के साथ ईपीएफ और ईएसआईसी, बोनस और कैंटीन की सुविधा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : Bihar Jila Palnaghar Recruitment 2024