Bihar Weather Forecast: बिहार में अभी लगातार हो रहे भीषण गर्मी और हीटवेव (Heatwave) से लोग परेशान है. मगर मौसम विभाग (Weather Department) द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि, कुछ घंटों में बिहार का मौसम बदलने वाला हैं। राज्यभर में मौसम विभाग ने आंधी,
बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, 24 घंटे के भीतर इसका असर देखने को मिल सकता है. बिहार के कई जिलों में 6 से 11 मई तक आंधी-तूफान (Thunderstorm in Bihar) के साथ बूंदाबांदी और ठनका गिरने की आशंका है.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
इसके लिए पटना मौसम केंद्र (Patna Meteorological Centre) की ओर से विस्तृत एडवाइजरी भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने की अपील की है.
शनिवार को मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने जारी बुलेटिन में कहा है कि, बिहार के पूर्वी हिस्से (Weather of Eastern Part of Bihar) में पुरवा हवा का प्रवाह बढ़ना शुरू हो गया है और
यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 Release : पंकज त्रिपाठी की ‘मिर्जापुर 3’ कब होगी ओटीटी पर रिलीज ? नया अपडेट आया सामने
धीरे-धीरे पूरे बिहार में पुरवा हवा का प्रवाह बढ़ेगा. इससे अधिकांश हिस्सों में अगले हफ्ते मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार लगाया जा रहा हैं. इस दौरान कुछ जगहों पर वज्रपात और आंधी की भी आशंका है.
हम आप सभी को बता दे कि, मौसम विभाग (Weather Department) ने रविवार को मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, किशनगंज और
मुंगेर जिले में झोंके के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. हालांकि, पटना समेत उत्तर एवं दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में हॉट डे यानी लू (Hot Day Means Loo) की स्थित रहेंगी.
आपको बता दें कि, मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने पूरे बिहार में 6 से 11 मई तक आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट (Lightning Alert) जारी किया है. इससे बिहार के अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी जिससे लोगों को भीषण गर्मी (Extreme Heat) से राहत मिलेगी. हालांकि, मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने को कहा है.
मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने किसानों से अपनी कटी हुई फसलों का सुरक्षित भंडारण करने को कहा है. इसके अलावा खराब मौसम (Bihar Weather Forecast) में पेड़ और खंभों के नीचे न खड़ा होने को कहा है. इस स्थिति में पक्के मकान में शरण लें. मौसम विभाग के अनुसार खेतों में खड़ी फसलें और फलदार पेड़ों को भी नुकसान के साथ आंधी में टिन शेड और झोपड़ियों के छप्पर उड़ने का खतरा बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: गरीबी में गुजरा बचपन, देखने पड़े बुरे से बुरे दिन, गांव के इस लड़के ने नहीं छोड़ी आस, अब 91000 करोड़ का मालिकl