बिहार में पायलट और को-पायलट के 400 पदों पर निकली बहाली, इंटर पास यहां करें आवेदन : Career


Bihar Sarkari Naukri 2023 : बिहार में बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को रोजगार उपलब्ध (Jobs Available) कराने के लिए बेगूसराय में Bihar Rojgar Mela 2023 का लगातार आयोजन किया जा रहा है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

25 अगस्त को यहां लगेगा रोजगार मेला

बताते चलें की इसी कड़ी में बेगूसराय जिला नियोजनालय की ओर से एक बार फिर रोजगार मेला (Begusarai Rojgar Mela 2023) लगाया जाएगा. जिला नियोजन कार्यालय, बेगूसराय की ओर से 25 August, 2023 को यहां स्थित

ITI कैंपस में रोजगार मेला लगाया जाएगा. इसमें लगभग 400 बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस Bihar Rojgar Mela 2023 में ड्रोन तकनीक की कंपनी Vaimanika Aerospace शामिल हो रही है।

400 पदों पर होगी बहाली

बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि Pilot and Co-Pilot के 400 पोस्ट पर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित है. उन्होंने आगे बताया कि इस Begusarai Rojgar Mela 2023 में 12वीं पास

के लेकर ITI, Diploma तक के 18 से 30 वर्ष तक के बेरोजगार युवा शामिल हो सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार से लेकर ₹22,000 तक सैलेरी के साथ ही अन्य सुविधाएं भी कंपनी Vaimanika Aerospace की ओर से प्रदान

की जाएगी। जबकि, यहां से चयनित अभ्यर्थियों (Selected Candidates) को पटना में प्रशिक्षण (Training) देने के बाद देश के किसी भी हिस्से में जाकर काम करने का मौका मिलेगा। (Bihar Sarkari Naukri 2023).

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Begusarai Rojgar Mela 2023 में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को बेगूसराय जिला नियोजनालय से निबंधित होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS पोर्टल या नीचे दिए गए Direct Link पर जाकर खुद से या

इस नियोजन कार्यालय में आकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बताते चलें जिला नियोजन कार्यालय के यंग प्रोफेशनल अधिकारी (Young Professional Officer of District Planning Office) पंकज कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी अपना

बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (All Educational Certificates), रंगीन फोटो (Color Photograph), आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाणपत्र (Other Certificates) के साथ Bihar Rojgar Mela 2023 में शामिल हो सकते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link