बिहार में फिर से शुरू होगा गर्मी का कहर- पटना मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : Weather


Bihar Weather Today : सूबे में बादलों की आंख मिचौली (The Eyes Of The Clouds) लगातार जारी है, आलम ये है कि लोगों को फिर से Cooler और AC के शरण में जाना पड़ रहा है। असल में बिहार में 18 से 23 July, 2023 तक

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

मानसून (Bihar Monsoon Update) कमजोर स्थिति में रहने वाला है. इस कारण बारिश की गतिविधियों (Rain Activities) में भारी कमी देखने को मिल रही है। आपको बताते चलें बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) द्वारा

आगामी एक हफ्ते में गर्मी बढ़ने का पूर्वानुमान (Warming Forecast) भी जताया गया है. हालांकि, कहीं-कहीं हल्की बारिश (Bihar Weather Today) देखने को मिल सकती है। (Bihar Mausam Alert).

तापमान में होगी बढ़ौतरी

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) द्वारा के अनुसार पटना सहित राज्य के अधिकांश भागों में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश के कोई आसार (No Chance Of Good Rain) नहीं दिख रहे हैं।

बताते चलें बारिश नहीं होने से अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी (Increase In Maximum Temperature) होगी. जिस कारण कुछ दिन तक लोगों को फिर से उमस भरी गर्मी (Bihar Weather Today) झेलनी पड़ सकती है।

बढ़ेगा तापमान लगेगी गर्मी

देश के अन्य हिस्सों में मानसून (Latest Monsoon Update) के सीजन में जमकर बारिश (Bihar Rain Alert) देखने को मिल रही है, लेकिन सूबे में सूखे जैसे हालात (Dry Conditions) पैदा हो गए हैं। राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकतर

जिलों में अगले 4 दिन अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान (Growth Forecast) है. जिससे फिर से गर्मी और तपिश (Heat And Fever) बढ़ने के आसार हैं।

राज्य के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र (North West Region of Bihar) के कुछ जिलों में बुधवार को हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है. मगर कहीं भी भारी बारिश की कोई संभावना (No Chance Of Heavy Rain) नहीं जताई गई है।

नवादा रहा सबसे गर्म जिला

Indian Metrological Department Patna के अनुसार मंगलवार (18 July, 2023) को वैशाली को छोड़कर पूरे प्रदेश के अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सबसे गर्म जिला 39.1 डिग्री सेल्सियस के

साथ नवादा (Nawada) बना. वहीं, राजधानी पटना (Patna The Capital Of Bihar) में अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी (Rise In Maximum Temperature) देखने को मिली. इसी के साथ पटना का अधिकतम तापमान

35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व भाग (North-East And South-East) के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश (Light To Moderate Rain) हुई.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link